रजौली. आगामी 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण को निष्पक्ष ढंग से कराने को लेकर चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद बलों के साथ-साथ मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बिहार पुलिस बलों द्वारा संयुक्त रूप से झारखंड की ओर से आनेवाले प्रत्येक छोटी व बड़ी वाहन की सघन जांच की जा रही है. इसका औचक निरीक्षण वरीय पदाधिकारियों के अलावा ऑब्जर्वर के द्वारा भी किया जा रहा है. साथ ही जांच कर्मियों एवं पदाधिकारियों को संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए जा रहे हैं. पुलिस बलों की बढ़ी चौकसी के कारण शराब बरामदगी, शराब धंधेबाज एवं शराबियों की संख्या काफी कम हो गयी है, जबकि पुलिस एवं उत्पाद बलों द्वारा हरदिया पंचायत के फुलवरिया डैम के जंगली रास्तों, धमनी पंचायत के बुढ़ियासाख, फरका बुजुर्ग, सवैयाटांड़ एवं अन्य पंचायतों के दूर-दराज जंगली क्षेत्रों में लगातार शराब निर्माण, परिवहन, सेवन, बिक्री एवं भंडारण आदि के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है. जांच चौकी से पहले बिहार-झारखण्ड की सीमा पर के कोडरमा पुलिस-प्रशासन द्वारा बिहार के प्रवेश द्वार पर अस्थाई जांच चौकी का होना भी माना जा रहा है. इसलिए भी लोग पहले की अपेक्षा थोड़ा ज्यादा सतर्क होकर चल रहे हैं. उत्पाद एसआई पिन्टू कुमार ने कहा कि गुरुवार की शाम से लेकर शुक्रवार की सुबह तक कुल 11 शराब पीने वाले लोगों को हिरासत में लिया गया है एवं न्यायालय में पेश किया गया . सभी शराब पीने वाले लोगों ने न्यायालय में जुर्माना की राशि जमा कर अपने-अपने गंतव्य स्थान को चले गये हैं.
उत्पाद पुलिस ने जांच चौकी पर बढ़ायी चौकसी, पर नहीं मिल रही शराब
आगामी 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण को निष्पक्ष ढंग से कराने को लेकर चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद बलों के साथ-साथ मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बिहार पुलिस बलों द्वारा संयुक्त रूप से झारखंड की ओर से आनेवाले प्रत्येक छोटी व बड़ी वाहन की सघन जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement