16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nawada News : गेमिंग एप में हारे रुपये छिपाने के लिए लूट की बनायी थी मनगढ़त कहानी

Nawada News : 72 घंटे में लूटकांड का उद्भेदन, आरोपित किशोर गिरफ्तार, भेज बाल सुधार गृह.

नवादा कार्यालय.

Nawada News : अकबरपुर थाना क्षेत्र में हुए लूटकांड का पुलिस ने 72 घंटों के अंदर उद्भेदन कर लिया है. वहीं, आरोपित किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अकबरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि अकबरपुर थाना कांड सं. 266/24 में दर्ज फतेहपुर रामबागिया लूट कांड में नकदी 48 हजार रुपये सहित जेवरात लूट के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. एसपी अंब्रीश राहुल के निर्देश पर एसडीपीओ रजौली के नेतृत्व में अकबरपुर थानाध्यक्ष सहित एसआइटी टीम लूटकांड का खुलासा किया है. विभिन्न तकनीकी अनुसंधान व बैंक स्टेटमेंट के जांच बाद लूट का मामला मनंगढ़त निकाला. मौके से पुलिस ने लूटकांड की झूठी कहानी का मुख्य किरदार किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया है. थाने पर लाये गये 16 वर्षीय किशोर की पूछताछ में पूरी लूटकांड की रची साजिश को खुद स्वीकार कर लिया है.

Nawada News : गेम में हारने के बाद, चुरा लिए मां के गहने

उन्होंने बताया है कि मोबाइल पर एविटर वीडियो गेम की जरिये करीब 48 हजार रुपये हार गया था. उस हार को पिता से छुपाने के लिए घर की समान तीतर बितर कर लिया और मां की जेवरात चोरी कर ली. पिता को बताया कि दो अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. बेटे की बातों पर आकर पिता ने थाने में लूटकांड की शिकायत दर्ज करायी थी, लेकिन लूटकांड को पुलिस गंभीरता से देखते हुए एसपी की निर्देश पर एसआइटी गठित कर विभिन्न बिंदुओं पर अनुसंधान शुरू कर दिया. एसआइटी टीम के द्वारा लूट कांड की उद्भेदन बाद पुलिस ने किशोर की निशानदेही पर सोने की चैन व सोने की कनबाली बरामद कर लिया गया है. अकबरपुर पुलिस ने मौके से लूटकांड की दर्ज मामले व मनगढ़त कहानी रचने की आरोपित में किशोर को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. गौरतलब है कि इन दिनों छोटे-छोटे बच्चे मोबाइल की जरिये विभिन्न एप पर जाकर रुपये के लालच में फंसकर गेम खेल कर हार रहा है. उसे छुपाने को लेकर विभिन्न हथकंडे अपना रहा है, जिसका अंजाम बुरा हो रहा है. बच्चो के माता पिता को वैसे बच्चो पर निगरानी रखने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें