15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 20.6 लाख वोटर

भयमुक्त व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी, मतदान आज

नवादा सदर. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में नवादा में शुक्रवार की सुबह सात बजे से मतदान होगा. 20 लाख छह हजार वोटर आठ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसके लिए अर्द्धसैनिक बलों की कंपनियों के अलावा जिला पुलिस बल व दूसरे जिलों से आये पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गयी है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांति व भयमुक्त माहौल में चुनाव को संपन्न कराने के लिए तैयारी की गयी है. लोकतंत्र के महापर्व को लेकर आम लोग उत्साह दिख रहा है. आयोग व जिला प्रशासन की निगरानी में पूरे लोकसभा का चुनाव संपन्न कराने के लिए पोलिंग कर्मी बूथों पर पहुंच चुके हैं. लोकसभा चुनाव में नवादा जिला के पांच विधानसभा के अलावा शेखुपरा जिले के बरबिगहा विधानसभा के वोटर अपने वोट डालेंगे. नक्सल एरिया में विशेष चौकसी: नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोविंदपुर व रजौली विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए अर्द्ध सैनिक बलों की तैनात की गयी है. एरिया डोमिनेशन कराके पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ बूथों के लिए चुनावकर्मी रवाना किये गये हैं. पोलिंग पार्टी की सुरक्षा के साथ शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन के द्वारा हर प्रकार की जरूरी तैयारी की गयी है. 917 बूथों पर वेबकास्टींग से आयोग दिल्ली से रखेगा नजर लोकसभा चुनाव की निगरानी अब तकनीकी रुप से सीधे भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा किया जायेगा. पांच विधानसभा क्षेत्रों के 917 बूथों पर वेबकास्टींग की मदद से पूरी मतदान प्रक्रिया के प्रसारण की सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया गया है. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सीधे लाइव प्रसारण के लिए वेबकास्टींग की व्यवस्था की गयी है. वेबकास्टींग की प्रक्रिया को जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर लाइव देखा जा सकेगा. आयोग की विशेष टीम इन संवेदनशील बूथों पर होने वाली चुनाव प्रक्रिया को सीधे देख सकेंगे. जिला एनआइसी को इसकी निगरानी की जिम्मेदारी मिली है. आयोग के एजेंसी के माध्यम से सभी वेबकास्टिंग वाले मतदान केंद्रों पर कैमरा, इंटरनेट कनेक्शन आदि का इंतजाम किया गया है. बेवकास्टिंग के लिए सभी प्रकार की तैयारियों को पूरा कर लिया है. बूथ पर बिजली, नेट कनेक्शन आदि का पर्याप्त इंतजाम किया गया है. आमलोगों के लिए भी बूथ की गतिविधियों को देखने के लिए बेवकास्टींग का लिंक आयोग के द्वारा दिये जाने की बात बतायी गयी है. चुनाव मैदान में आठ प्रत्याशी अजमा रहें अपना भाग्य लोकसभा चुनाव के लिए आठ प्रत्याशी मैदान में डटे हुए है. जिला के वोटर इवीएम नीला बटन दबाकर इन प्रत्याशियों की किस्मत को लॉक करेंगे. नवादा लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याशी प्रत्याशी का नाम पार्टी जारी चुनाव चिन्ह 1. रंजीत कुमार बीएसपी हाथी 2. विवेक ठाकुर बीजेपी कमल 3. श्रवण कुमार राजद लालटेन रजिस्ट्रीकृत राजनीतिक दल 4. आनंद कुमार वर्मा भाजजद बेंच 5. गनौरी पंडित पीपीआइ स्कूल बैग 6. गौतम कुमार बबलू भापीपी एयर कंडिशनर अन्य अभ्यर्थी 7. गुंजन कुमार निर्दलीय आलमीरा 8. विनोद यादव निर्दलीय टेंपु

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें