17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर परिषद ने शुरू की छठ घाटों की सफाई

शनिवार को छह वार्डो के छठ घाटों की हुई सफाई

नवादा नगर. जिले में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर नगर पर्षद की ओर से शहर की छठ घाटों की सफाई शुरू कर दी गयी है. गंदगी और जलकुंभी को साफ करने के बाद ही छठ घाट अर्घ देने लायक बनाया जा सकेगा. इसको देखते हुए कर्मियों के आदेश दिया गया है कि पहले सुबह में वार्ड की सफाई करेंगे. उसके बाद दोपहर में वार्डो में पहुंचकर छठ घाटों की सफाई करेंगे. शनिवार को नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी डॉ अजित कुमार शर्मा ने सफाई कार्य का जायजा लेने घाटों पर पहुंचें. उन्होंने निरीक्षण कर संबंधित कर्मियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि समय सीमा के अंदर कार्य को पूरा कर लेना है. घाटों की सफाई के लिए जमादारों को जिम्मेदारी दी गयी है. छठ घाटों की सफाई के लिए करीब दो दर्जन से अधिक मजदूर लगाये गये हैं. छठ घाट से जलकुंभी, घास और अन्य कचरे की सफाई की जा रहीं है. घाटों के पास से घास और अन्य गंदगी की सफाई भी हो रही है. छठ घाट, नदी और तालाब के पानी के सफाई के बाद नगर पर्षद सभी का रंग रोगन करायेगा. छठ घाट तक पहुंचने वाले संपर्क पथ पर मिट्टी डालकर कंकड़ पत्थर को ढंक दिया जायेगा. पर्व के दिन घाटों पर टेंट, लाइट, सजावट, पेय जल, स्वच्छ जल आदि की व्यवस्था करने की योजना नगर पर्षद की ओर से तैयार की गयी है. घाटों पर नगर पर्षद की ओर नदी व तालाब में बैरिकेडिंग की जायेगी. नप अध्यक्ष पिंकी कुमारी ने कहा कि मुख्य घाट छोड़ कर शनिवार से नये बने वार्डो के छठ घाटों की सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है. इसके बाद छठ घाटों पर एवं सड़कों पर लाइट ठीक कराने एवं लगाने का कार्य छठ पर्व के पूर्व पूरा कराया जायेगा. जिससे छठ घाटों पर आने-जाने में श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई नहीं हो. साथ ही सभी क्षेत्र के नदी घाट व पोखरों का सफाई विशेष तौर पर किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इसको लेकर टीम गठित की गयी है. अलग-अलग वार्डों में नप की टीम बनायी गयी है. जिसकी देखरेख में छठ घाटों की पूरी सफाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें