15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान कर्मियों को आज उपलब्ध कराया जायेगी चुनाव सामग्री

चुनाव सामग्री वितरण के लिए तैयार जिले में तीन डिस्पैच संटर तैयार

नवादा कार्यालय.

लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने के लिए मतदान केदो पर तैनात होने वाले मतदान कर्मियों को बुधवार को चुनाव सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी. इसके लिए जिला में बनाये गये सभी डिस्पैच सेंटरों पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जिला मुख्यालय के गांधी इंटर स्कूल में नवादा विधानसभा के लिए चुनाव की सामग्री का वितरण किया जायेगा. जबकि कान्हा इंटर स्कूल डिस्पैच सेंटर में वारसलीगंज व गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी. नवादा लोकसभा क्षेत्र में कुल छह विधानसभा क्षेत्र हैं, जिसमें नवादा जिले में पांच विधानसभा है. जबकि एक विधानसभा शेखपुरा जिले के बरबिगहा में है. बरबिगहा विधानसभा क्षेत्र के लिए सामग्री शेखपुरा जिले से उपलब्ध करायी जायेगी, जबकि शेष बचे पांच विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव सामग्री मतदान कर्मियों को जिले के डिस्पैच सेंटर में दिया जायेगा. नवादा जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र में कुल 1795 मतदान केंद्र हैं. इन सभी मतदान केंद्रों पर चुनावकर्मियों को वोट करने के लिए सभी जरूरी सामान दिये जायेंगे.

किये गये पुख्ता इंतजामचुनाव सामग्री का वितरण सही तरीके से हो इसके लिए सभी डिस्पैच सेंटर में पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं. डिस्पैच सेंटर में चुनाव सामग्री के साथ ही इवीएम, वॉलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपीएटी मशीन दी जायेगी. एक मतदान केंद्र पर पीठासीन पदाधिकारी के अलावा पी 1, पी 2 और पी 3 कर्मियों की प्रति नियुक्ति हुई है. इन सभी लोगों को तीन बार प्रशिक्षण देकर ट्रेंड किया गया है. 17 अप्रैल को भी सामग्री प्राप्त करने के समय सभी लोगों को फिर से ट्रेन करने के लिए मास्टर ट्रेनरों को भी डिस्पैच सेंटर में बुलाया गया है.

सेक्टर मजिस्ट्रेट करेंगे मॉनीटरिंग:

डिस्पैच सेंटर से सामग्री प्राप्त करने वाले चुनाव कर्मियों की मॉनीटरिंग का जिम्मा सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिया गया है. सेक्टर मजिस्ट्रेट सभी स्थानों पर चुनाव सामग्री पहुंचाने से लेकर वहां पर वोटिंग प्रक्रिया शुरू होने तक की जिम्मेवारी की देखरेख करेंगे. इसके बाद शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करने तक उनकी भूमिका होगी. मंगलवार को इसको लेकर सदर एसडीओ अखिलेश कुमार के नेतृत्व में बैठक का आयोजन भी किया गया.

इन स्थानों पर बनाया गया है डिस्पैच सेंटरगांधी इंटर स्कूल- नवादा विधानसभाकन्हाई इंटर स्कूल- वारसलीगंज और गोविंदपुर विधानसभाइंटर विद्यालय रजौली- हिसुआ और रजौली विधानसभाविधानसभा क्षेत्र मतदान केंद्र की संख्यारजौली विधानसभा 338 हिसुआ विधानसभा 397नवादा विधानसभा 370गोविंदपुर विधानसभा 328वारसलीगंज विधानसभा 362सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनातीविधानसभा सेक्टर मजिस्ट्रेट की संख्यारजौली विधानसभा 45हिसुआ विधानसभा 46नवादा विधानसभा 43गोविंदपुर विधानसभा 40वारसलीगंज विधानसभा 48सभी मतदान केंद्र पर कुल 7252 चुनाव कर्मी तैनात होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें