डीएम व एडीएम ने सेक्टर पदाधिकारियों को दिये निर्देश फोटो- कैप्शन- प्रखंड सभागार में बैठक करते डीएम, एडीएम व एसडीओ. प्रतिनिधि, रजौली प्रखंड स्थित सभागार में गुरुवार को डीएम प्रशांत कुमार व एडीएम चंद्रशेखर आजाद ने लोकसभा चुनाव में तैनात सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण निर्देश दिये. इस दौरान एसडीओ रजौली आदित्य कुमार पीयूष, बीडीओ अनिल मिस्त्री व बीपीआरओ राजन कुमार भी मौजूद रहे. डीएम ने बैठक में उपस्थित सेक्टर पदाधिकारियों से बूथों के बारे में जानकारी ली. साथ ही कहा कि मतदान से तीन दिन पूर्व उन्हें वाहन कोषांग से वाहन उपलब्ध करवा दिया जायेगा. पुलिस पदाधिकारियों की टैगिंग करवा दी जायेगी. मतदान से दो दिनों पूर्व पार्टी मिलान के दौरान पीठासीन पदाधिकारी से सम्बंधित सेक्टर पदाधिकारी मोबाइल नंबर आदि आदान-प्रदान करना है. मतदान से एक दिन पूर्व मतदान कर्मियों को बूथ पर भेजने के लिए वाहन कोषांग से सम्पर्क स्थापित करना है. मतदान कर्मियों के बूथ पर पहुंचने की सूचना जिला मुख्यालय को सूचित करना है. साथ ही मॉकिंग टेस्ट कर इवीएम की जांच कर भी रिपोर्ट करने को निर्देशित किया गया है. वहीं, मतदान के दिन सभी सेक्टर पदाधिकारियों को जिला मुख्यालय में मतदान प्रतिशत की सूचना देने को निर्देश दिए गये हैं.
मतदान से तीन दिन पहले उपलब्ध करा दिये जायेंगे वाहन
डीएम व एडीएम ने सेक्टर पदाधिकारियों को दिये निर्देश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement