15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्निशमन वाहन की चपेट में आने से युवती जख्मी

प्रसादबिगहा स्थित देवी मंदिर के समीप हुई घटना

नवादा नगर. शहर के प्रसादबिगहा स्थित देवी मंदिर के समीप अग्निशमन वाहन की चपेट में आने से एक युवती जख्मी हो गयी. जिसे पूजा समिति के सदस्यों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जख्मी युवती की पहचान पुरानी जेल रोड निवासी चंद्रिका प्रसाद की पुत्री स्नेहा प्रिया के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि युवती प्रसाद बिगहा स्थित मंदिर से पूजा कर निकल रही थी, तभी अग्निशमन वाहन ने युवती के पैर पर वाहन चढ़ा दिया. इससे वह जख्मी हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन के अधिकारी सोम बहादूर तमांग ने सदर अस्पताल पहुंचकर जख्मी युवती का हाल जाना और उसका इलाज करवाया. फिलहाल जख्मी युवती का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. इधर, प्रसादबिगहा पूजा समिति व मुहल्ले वासियों में आक्रोश देखा जा रहा है. मोहल्ले वाले ने बताया कि अग्निशमन वाहन को मंदिर के पास तैनात पुलिस रोक रही थी फिर भी जबरदस्ती वाहन को भीड़ में घुसा दिया गया. इसके वजह से युवती वाहन के चपेट में आ गयी और युवती बुरी तरह से घायल हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें