मेसकौर.
प्रखंड के मेसकौर थाना परिसर में रविवार को क्राइम कंट्रोल को लेकर अपर थानाध्यक्ष गौरव कुमार की उपस्थिति में चौकीदार व विकास मित्र की परेड मरायी गयी. इसमें थाना क्षेत्र के सभी चौकीदार व विकास मित्र शामिल हुए. चौकीदारों व विकास मित्र को अपर थाना अध्यक्ष ने कई आवश्यक दिशा-निर्दश दिया गया. कहा गया कि क्राइम कंट्रोल में चौकीदारों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. चौकीदार सजग रहे, तो कोई भी आपराधिक घटना नहीं हो सकती. उन्होंने चौकीदारों से कहा कि आप लोग अपने अपने क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में सक्षम है. ईमानदारी से अगर आप ड्यूटी करेंगे, तो ग्रामीण इलाकों में आपराधिक घटनाओं पर विराम लग जायेगा. वहीं, चौकीदारों व विकास मित्र को निर्देश दिया कि क्षेत्र में असमाजिक तत्वों, अपराधियों व शराब बेचने वालों पर कड़ी नजर रखें व उनकी सूचना तुरंत एसएचओ को दें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है