Bihar crime: पटना से सटे बिहटा के बाद अब नवादा में भी बालू माफियाओं ने पुलिस पर हमला किया है. जानकारी के मुताबिक नारदीगंज थाना इलाके में पुलिस अवैध बालू लदे ट्रैक्टर का पीछा कर रही थी. इसी दौरान माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस वारदात में तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए. घायल जवानों को पास के अस्पताल में दाखिल कराया गया है. जहां सभी का उपचार जारी है.
जानकारी के मुताबिक नारदीगंज थाना पुलिस इलाके में गश्त पर थी. इसी दौरान टीम की नजर एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर पर पड़ी. जब पुलिस टीम ने वाहन को रोकने का प्रयास किया. तो बालू कारोबारी वाहन को लेकर भागने लगे. इसके बाद पुलिस टीम जब बालू लदे वाहन का पीछा कर रही थी, तो इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. जिसमें तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए और पुलिस का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया.
घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. फिलाहल पुलिस इस घटना को लेकर कुछ भी बोलने से बच रही है. पुलिस ने बताया कि तीन जवान घायल हुए हैं. जिनका इलाज अस्पताल में जारी है. इस मामले में 10 नामजदों और 6 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इलाके में सघन छापेमारी की जा रही है. पुलिस बल पर हमला करने वाले बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बता दें कि बालू के वर्चस्व को लेकर बीते गुरुवार को बिहटा थाने के अमनाबाद में दो पक्षों में हुई फायरिंग हुई थी. इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को मनेर, बिहटा व भोजपुर में कई ठिकानों पर छापेमारी कर आधा दर्जन लोगों को पकड़ा. वहीं, अमनाबाद में जब पुलिस बालू माफिया श्री राय के घर पर छापेमारी करने गयी तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की. इसमें सिटी एसपी राजेश कुमार और दानापुर एएसपी अभिनव धिमान बाल-बाल बच गये.