नवादा नगर. जिले में नये साल 2025 की पहली जनवरी है. कई लोग नये साल की पहली तारीख को यादगार बनाने की मूड में हैं. पिकनिक स्पाटों पर भी जश्न की धूम रहेगी. जिसे लेकर युवाओं में ज्यादा उत्साह है. परिवार व मित्रों की टोली के साथ लोग जश्न मनाने की तैयारी की गयी है. नगर के शोभ मंदिर, कृषि फार्म, गोनावां जैन मंदिर, संकट मोचन मंदिन, नारद: संग्रहालय के अलावा ककोलत जलप्रपात, फुलवरिया जलाशय, ताराकोल डैम, मछंदरा जलप्रपात, सीतामढ़ी मंदिर समेत अन्य दर्शनीय व ऐतिहासिक स्थानों पर जाकर पिकनिक मनाने की तैयारी की गयी है. युवा डीजे की धुन पर थिरकने को बेताब हैं. मंदिरों में भी रहेगी भीड़: लोग अपने-अपने तरीके से नये साल के पहले दिन को यादगार बनाने में लगे हैं. कई लोग मंदिर जाकर भगवान की पूजा-अर्चना कर नये साल का शुरुआत करने के मूड में दिख रहे हैं. ऐसे में शोभ मंदिर, संकट मोचन मंदिर, जैन मंदिर, कृषि फार्म आदि स्थानों पर व्यापक तैयारी की गई है देर रात से ही शुरू हुआ जश्न: नये साल के आगमन को लेकर मंगलवार की रात से ही जश्न का दौर शुरु हो गया. कई मुहल्लों में युवा व महिलाएं डीजे की धुन पर थिरकते नजर आये और रात में 12 बजे केक काट व आतिशबाजी कर 2025 का स्वागत किया. इसके साथ ही एक-दूसरे को नये साल की बधाईयां दीं. रात से अपने परिवार के सदस्यों, मित्रों व शुभचिंतकों को बधाईयां देने का दौर शुरु हो गया. एसएमएस के जरिए लोगों ने एक-दूसरे को बधाईयां दीं. इस दिन बन रहे चार शुभ संयोग 2025 का आगमन बुधवार एक जनवरी को हो गया है. यह दिन न केवल नववर्ष का उत्सव लेकर आयेगा, बल्कि ज्योतिषीय दृष्टिकोण से भी विशेष शुभ रहेगा. इस दिन चार शुभ संयोग बन रहे हैं, जो इसे और भी पवित्र और मंगलमय बना रहे हैं. ज्योतिष जानकार पंडित धर्मेंद्र झा के अनुसार, 2025 का यह साल व्यापार में नयी ऊंचाइयों को छूने वाला रहेगा. शुक्र और शनि की युति व्यवसाय क्षेत्र में निवेश और विस्तार के नये अवसर लेकर आयेंगे. आर्थिक क्षेत्र में उन्नति होगी और व्यापारियों के लिए यह साल अत्यधिक लाभकारी सिद्ध होगा. साल की शुरुआत शुभ संयोग में हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है