17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बौरी हत्याकांड : कार्रवाई लापरवाही के मामले में काशीचक अवर थानाध्यक्ष निलंबित

हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त मोहित उर्फ माधव सहित पांच पर प्राथमिकी दर्ज

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय

काशीचक थाना क्षेत्र के बौरी गांव में एक युवक पर ताबड़तोड़ गोली फायरिंग कर हत्या के मामले में मुख्य अभियुक्त मोहित उर्फ माधव सहित पांच लोगों को प्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया है. जानकारी के अनुसार, मृतक रौशन कुमार की मां नगीना देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि रौशन कुमार अपने एक ग्रामीण साथी सह टोटो चालक संजय रजक के साथ जमुआवां गांव से बौरी गांव आ रहा था. आने के क्रम में कब्रिस्तान के पास पहले घात लगाये बौरी गांव निवासी उदय प्रसाद के बेटे मोहित कुमार उर्फ माधव सहित पांच साथियों ने मिलकर टोटो से रौशन को उतारकर ताबड़तोड़ गोली मारकर मौत की नींद सुला दी. लेकिन ग्रामीण सह टोटो चालक संजय रजक ने किसी तरह अपराधियों की चंगुल से भागकर अपनी जान बचायी.

मृतक की मां नगीना देवी के अनुसार, मोहित उर्फ माधव पहली गोली बेटे की पेट में मारी है. बाकी अन्य अभियुक्तों ने ताबड़तोड़ गोली चलायी, लेकिन दूसरी गोली सीने में लगी है. ऐसे मृतक के परिजनों के आवेदन पर मोहित उर्फ माधव सहित पांच अभियुक्तों पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. पांच अभियुक्तों में से मोहित उर्फ माधव के अलावे बौरी गांव के ही सूरज कुमार उर्फ गांधी, मुन्ना साव, राजपाल कुमार व सोनू कुमार को नामजद किया गया है. एसपी अभिनव धीमान ने बताया है कि मृतक की मां के आवेदन पर काशीचक थाने में पांच अभियुक्तों की विरोध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. हत्या के मामले में डीएसपी पकरीवारावां की नेतृत्व में एसआइटी टीम गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है. फिलहाल किसी अभियुक्तों की गिरफ्तारी में पुलिस को सफलता नहीं मिली है.

बताते चले की मुख्य अभियुक्त मोहित कुमार उर्फ माधव की बहन को भगा कर रौशन के भाई राहुल ने शादी रचा ली थी. इसकी प्राथमिकी काशीचक थाने में दर्ज है. जो 20 मई 2024 के आवेदन में लड़की भागने की मामला दर्ज कराया था. लेकिन थाना कांड स.77/24 की अनुसंधान की तहत पुलिस ने भगाई गयी लड़की अर्थात मुख्य अभियुक्त मोहित कुमार उर्फ माधव की बहन को पुलिस ने बरामद कर न्यायालय में उपस्थित कराया था. लेकिन, लड़की बालिग होने की वजह से प्रेमी राहुल के साथ ही रहने की बात न्यायालय को बतायी थी. लड़की की इच्छा को देखते हुए न्यायालय की आदेश पर लड़की राहुल के साथ चली गयी थी. दोनों पिछले कुछ दिनों से पति-पत्नी के रूप में रह रहे है. लेकिन, मोहित उर्फ माधव को इस घटना को लेकर काफी मर्माहत था. घटना बाद से ही दोनो परिवारों की बीच तनाव बना हुआ था. कुछ दिन पहले भी माधव अपने कुछ साथियों के साथ मृतक की चचेरे भाई के साथ मारपीट की थी. इसकी शिकायत थाने में की गयी थी. लेकिन, पुलिस की किसी प्रकार की करवाई नहीं होने की कारण मामला हत्या तक पहुंच गया है. हत्या के मामले की गंभीरता देखते एसपी अभिनव धीमान खुद घटनास्थल पहुंचकर मामले की जायजा लिया. साथ ही परिजनों को समझा-बुझाकर मामले की शांत कराया गया था. परिजनो ने एसपी अभिनव धीमान को बताया गया कि थाने में मारपीट के मामले में संज्ञान लिया जाता, तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती. खैर पूरे मामले की तहकीकात बाद एसपी अभिनव धीमान ने हत्या के मामले में एसडीपीओ पकरीवरावा महेश चौधरी व काशीचक थानाध्यक्ष की नेतृत्व में एक एसआइटी टीम गठित कर ताबड़तोड़ छापेमारी कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की आदेश दिया है.

हत्याकांड मामले में अवर थानाध्यक्ष सफीक आलम निलंबित, लाइन हाजिर

दोनों पक्षों की बीच तनाव को देखते हुए पुलिस मामले की गंभीरता नहीं लेने की वजह से व अपने कार्य की प्रति लापरवाही की वजह से काशीचक अवर थानाध्यक्ष मो सफीक आलम को एसपी के निर्देश पर निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिन पहले हत्याकांड की मुख्य अभियुक्त मोहित उर्फ माधव के द्वारा मृतक की चचेरे भाई के साथ मारपीट की गयी थी. पीड़ित पक्ष के द्वारा थाने में शिकायत करने की बाबजूद मामले में अनसुना करने का आरोप लगा है. पीड़ित पक्ष के अनुसार अगर उस दिन पुलिस तत्परता दिखाती तो आज हत्या तक मामला नहीं पहुंचाता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें