17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीदों के परिजनों को मिला सम्मानित

पुलिस स्मृति दिवस पर किया गया विशेष आयोजन

नवादा कार्यालय. पुलिस स्मृति दिवस के विशेष अवसर पर एसपी अभिनव धीमान ने शहीद कर्मवीर, पुलिस में सेवा देने वाले कर्मयोगियों को याद कर श्रद्धांजलि दी. सोमवार को पुलिस केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस सेवा में अमूल्य योगदान करने वाले सिपाहियों को याद किया गया. उनके काम को नमन करते हुए उनके परिजनों को सम्मानित किया गया. इस वर्ष सेवा के दौरान हमलोगों को जुदा होने वाले जवानों को याद कर उन्हे सलामी दी गयी. पुलिस अवर निरीक्षक प्रभु नारायण दास के 26 दिसंबर 2023, हवलदार सुरेश प्रसाद मेहता का निधन 10 फरवरी 2024, सिपाही बबलू कुमार का निधन 18 अप्रैल 2024, पुलिस अवर निरीक्षक रामभजन सिंह का निधन दो जून 2024 को हुआ था. उन्हे याद करते हुए उनके द्वारा दी गयी सेवा का सम्मान करते हुए परिजनों को सम्मानित किया गया. एसपी ने कहा कि इन लोगों ने सेवा में रहते हुए अपना अमूल्य योगदान दिया है. विभाग इनके परिजनों को सम्मानित कर रहा है. शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए हमलोग याद कर रहे हैं. अग्निशमन कार्यालय में मना स्मृति दिवस: सोमवार को जिला अग्निशमन विभाग ने पुलिस स्मृति दिवस पर दो मिनट का मौन रखकर वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. जिले के नवादा और रजौली अनुमंडल कार्यालय में वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान अग्निशमन के सभी जवानों सहित पदाधिकारी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें