राहत कैप्शन- नगर पर्षद ने जलाया शहर में लकड़ी का अलाव प्रतिनिधि, नवादा नगर जिले में ठंड का सितम जारी है. मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 24 सेल्सियस व न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रहा. ठंड के कारण लोग ठिठुरते नजर आये. इस बीच लोगों को ठंड से राहत देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने मंगलवार की देर रात नगर पर्षद क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी. जिले के विभिन्न स्थानों में अलाव की व्यवस्था से क्षेत्र के लोगों व राहगीरों को ठंड से काफी हद तक निजात मिल रही है. बढ़ती ठंड व शीतलहरी को देखते हुए सदर एसडीओ अखिलेश कुमार ने नगर पर्षद के पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी व बीडीओ को उनके संबंधित क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. 20 स्थानों पर जलेगा अलाव नगर पर्षद के कार्यापालक पदाधिकारी अजित कुमार शर्मा ने जिले में बढ़ती शीतलहरी को देखते हुए नवादा वासियों से ठंड से बचने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ठंड से बचने के लिए अपने घर को गरम रखें. इसके लिए पर्दे, स्वेटर आदि का इस्तेमाल करें. बच्चों को गरम कपड़े पहनाये. साथ ही रात में दरवाजा व खिड़कियां को खुली न छोड़ें, ताकि ठंडी हवाएं घर मे प्रवेश न कर पाएं. ठंड से बचाव के लिए मल्टीलेयर ठंढक का कपड़ा रखें और जब भी बाहर जाएं, तो ऊनी कपड़े पहने, गमछे से या टोपी से अपने सर को ढकें. उन्होंने बताया कि मंगलवार से शहर के करीब बीस स्थानों पर आलाव की व्यवस्था की जा रही है. प्रजातंत्र चौक, भगत सिंह चौक, सद्भावना चौक, रेलवे स्टेशन, सदर अस्पताल, कदम कुआं चौक, इंदिरा चौक, पुरानी खुरी नदी पूल के पास स्थानों पर बीस किलो लकड़ी प्रतिदिन का अलाव राहगीरों को ठंड से बचाव के लिये जलाया जा रहा है. अधिकारी ने कहा कि आलाव की व्यवस्था जब तक शीतलहर रहेगी, तब तक रहेगी. सदर एसडीओ अखिलेश कुमार ने बताया की गरीब और असहाय लोगों के लिए दो हजार कंबल मंगाया गया है. इसे सदर प्रखंड के अलावा छह प्रखंडों में कंबल को वितरण कर दिया गया है. कशीचक, वारसलीगंज, हिसुआ, नारदीगंज, पकरीबरावां, कौआकोल व सदर प्रखंड के बीडीओ को दो-दो सौ पीस वितरण के लिए दे दिया गया है. बाकी लगभग चार सौ पीस कंबल अनुमंडल कार्यालय से प्रत्येक दिन बांटा जा रहा है. क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 24 सेल्सियस और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रही. आने वाले चौबीस दिसंबर तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होने की संभावना व्यक्त की गयी है. इस बीच रुक-रुक कर कभी-कभी पछुआ हवा चल सकती है. डॉ रौशन कुमार, मौसम वैज्ञानिक, नवादा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है