रजौली. अनुमंडल कार्यालय के सभागार में बुधवार को एसडीओ के नेतृत्व में समीक्षा बैठक की गयी. इसमें हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाये जाने को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष के साथ स्थानीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि व समाजसेवी मौजूद रहे. इसके अलावा एलआरडीसी प्रमोद कुमार, बीडीओ संजीव झा, सीओ मो गुफरान मजहरी व नगर पंचायत के लोक स्वच्छता पदाधिकारी राहुल कुमार ने भी अपने विचार रखे. बैठक में रजौली अनुमंडल समेत मुख्यालय स्थित विभिन्न कार्यालयों व विद्यालयों में झंडोत्तोलन को लेकर चर्चा की गयी. साथ ही राष्ट्रीय गान, संयुक्त परेड, राष्ट्रीय ध्वज की सलामी, सुरक्षा, पुलिस वाहन निरीक्षण, प्रभात फेरी, वाच्य व पेंटिंग प्रतियोगिता, पुरस्कार वितरण, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मान देना, फैंसी क्रिकेट, महादलित टोलों में झंडोत्तोलन व कार्यक्रम के उद्घोषक समेत अन्य जरूरी मुद्दों पर चर्चा की गयी. साथ ही पूर्व में आयोजित कार्यक्रमों की चर्चा की गयी. गणतंत्र दिवस को लेकर तैयार की रूप रेखा की जानकारी के लिए आगामी 18 जनवरी को दोपहर दो बजे पुनः एक समीक्षात्मक बैठक की जायेगी. इस मौके पर एमएलसी प्रतिनिधि दीपक कुमार मुन्ना, जदयू नेता संजय कुमार वर्मा, नवशीष साव, संदीप कुमार, कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष रामरतन गिरी, पूर्व प्रधानाध्यापक बालकृष्ण यादव व अनिल कुमार के अलावे अन्य दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है