हिसुआ. हिसुआ नगर पर्षद स्थित प्रोजेक्ट एमपीएस कन्या इंटर विद्यालय में माध्यमिक (मैट्रिक) की उत्प्रेषण जांच परीक्षा आज से शुरू होगी. प्रधानाध्यापक मो इम्तीयाज आहयद की देखरेख में दो पाली में परीक्षा होगी. प्रधानाध्यापक ने बताया कि विभागीय आदेशानुसार सभी परीक्षार्थी को उत्प्रेषण जांच परीक्षा में उपस्थित होना ही, नहीं बल्कि उतीर्ण होना भी अनिवार्य है. अनुपस्थित और अनुतीर्ण होने वाले छात्राओं को माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 2025 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किया जायेगा. परीक्षा नियंत्रक डाॅ राजेश कुमार के अनुसार यह परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के निर्देशानुसार आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा में प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिका राज्य के सभी उच्च माध्यमिक/ माध्यमिक विद्यालयों में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना से ही उपलब्ध करवाये गये हैं. सोमवार प्रथम पाली में मातृभाषा हिंदी/उर्दू व द्वितीय पाली में द्वितीय भारतीय भाषा संस्कृत/नन हिंदी की परीक्षा होगी. पहली पाली 9-30 एएम से 12-45 पीएम और दूसरी पाली की परीक्षा 02 पीएम से 05:15पीएम तक होगी. परीक्षा में 598 छात्राएं सम्मिलित होगीं. परीक्षा की तैयारी कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है