फोटो कैप्शन – शव के साथ परिजन. प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय रोह के गेवाली में करेंट लगने से एक किसान युवक की मौत हो गयी. मृत युवक के चाचा व जेडीयू नेता अवधेश कुशवाहा ने बताया कि युवक किसी काम से खेत में गया था. इसी दौरान तार की जद्द में आने से बेहोश हो गया. इसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने युवक राजकुमार को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर से परिजनों और शुभचिंतकों में कोहराम मच गया. मृतक राजकुमार के पिता अनिल प्रसाद ने बताया कि मेरा पुत्र काफी होनहार था. उसके असमय मौत से परिजनों में दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. 23 वर्षीय राजकुमार से घर वालों को काफी उम्मीदें थीं. अब पिता का सपना केवल सपना बन कर रह गया है. घटना के बाद से मां, छोटे भाई और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है. किसी को यह विश्वास ही नहीं हो रहा है कि राजकुमार अब हमारे बीच नहीं है. घर में बड़े बेटे होने के नाते मृतक के कंधो पर परिवार की भी जिम्मेदारी थी. अब यह जिम्मेदारी दूसरो पर छोड़ कर चला गया. मौत की खबर मिलते ही भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, रालोमो के इंद्रदेव कुशवाहा, अजय कुमार, रवि कुमार, सहित कई लोग अस्पताल पहुंचे. अनिल मेहता ने परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया.
खेत में काम करने के लिए गये युवक की करेंट लगने से मौत
रोह के गेवाली में करेंट लगने से एक किसान युवक की मौत हो गयी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement