10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांव फिसलने से तालाब में डूबकर 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

बलिया बुजुर्ग गांव में शौच के लिए निकला था व्यक्ति

अकबरपुर. थाना क्षेत्र के बलिया बुजुर्ग गांव में तालाब में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. घटना सोमवार की अहले सुबह की बतायी जाती है. मृत बुजुर्ग की पहचान 70 वर्षीय सुरेंद्र सिंह उर्फ सुजीत सिंह के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग प्रत्येक दिन की भांति सोमवार की अहले सुबह घर से शौच के लिए निकले. शौच के बाद वह तालाब के पास पहुंचे. इस दौरान पैर फिसल जाने के कारण वह तालाब के गहरे पानी में चले डूब गये. काफी देर बाद वह वापस नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की. इसके बाद ग्रामीण तालाब के किनारे पहुंचे, तो देखा कि एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव पानी में उतरा रहा था़ इसके बाद घटना की सूचना पुलिस व सीओ को दी गयी. घटना की सूचना पाते पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गये. मृत व्यक्ति का शव तालाब से निकाला गया. ग्रामीणों व बुद्धिजीवी लोगों की मौजूदगी में पंचनामा तैयार कर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया. मौजूद बुद्धिजीवियों ने प्रशासन से आपदा प्रबंधन से परिजनों के लिए सहायता राशि देने की मांग की. सीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा सहायता राशि की कार्रवाई की जायेगी. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने ने बताया कि मृतक बेहद गरीब परिवार से आते हैं. परिजनों को तत्काल सरकारी योजनाओं का लाभदिया जाना चाहिए. मृतक सुरेंद्र सिंह उर्फ सुजीत सिंह की मौत के बाद गांव में मातम है. इस घटना के बाद बलिया बुजुर्गों गांव में एक अलग माहौल देखा जा रहा़ तालाब की नहीं हो सकी घेराबंदी : लोगों को कहना कि यह साधारण तालाब नहीं है़ यहां माता रानी मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है. लोगों के कहना इस तालाब के चारों तरफ लोहे के तार से अगर घेराबंदी की गयी होती, तो यह घटना नहीं होती. लोगों ने प्रशासन से मांग की कि इस तालाब के पानी को निकाल कर दूसरा पानी भरवाया जाए. तालाब की पूजा-अर्चना के बाद यहां प्रतिमा का विसर्जन किया जाये. नहीं तो प्रशासन का दूसरा विकल्प ढूंढना पड़ेगा. कुछ लोगों के कहना है कि प्रशासन के द्वारा बलिया बुजुर्गों गांव के लिए मां दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के लिए तालाब बनाया गया था. इसमें चारों तरफ लाइट लगाने व तार से घेराबंदी करने की बात की गयी थी. लेकिन, प्रशासन के द्वारा सिर्फ तालाब का निर्माण एवं सीढ़ी बनायी गयी और बाकी काम छोड़ दिया गया. इसका नतीजा है कि आज हमारे गांव के एक बुजुर्ग की जान इस तालाब में डूबकर होने से हो गयी. प्रशासन की ओर से अगर पहले से दिये गये वादे को पूरा कर दिया गया होता, तो आज हमारे गांव में घटना नहीं घटती. इसलिए प्रशासन से ग्रामीणों ने अनुरोध किया कि बचे हुए काम को पूरा कर दिया जाए, तालाब का पानी निकाल कर दूसरा पानी को भरवारा जाए, ताकि मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें