15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 20.06 लाख में मात्र 8.66 लाख वोटरों ने डाला अपना मत

लोस चुनाव. कम वोट प्रतिशत पर अधिकारियों ने जतायी

चिंता

नवादा में दोबारा कहीं नहीं होगा पुनर्मतदान : डीएम

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय

लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में जिले में 19 अप्रैल को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. जिले में कुल 8,66,735 वोटरों ने वोट डाले हैं. सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में 4,56,427 पुरुष व 4,10,303 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया. वहीं, मात्र पांच थर्ड जेंडर वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी प्रशांत सीएच ने शनिवार को समाहरणालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी. ज्ञात हो कि जिले में कुल 20,06,124 वोटर है़ं

इनमें पुरुष 10,43,188 और 9,62,186 महिला वोटर हैं़ उन्होने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग, नयी दिल्ली द्वारा निर्गत अधिसूचना के आलोक में नवादा लोकसभा में पहले चरण में 19 अप्रैल को शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराया गया है. मतदान में महिला, पुरुप मतदाता शांतिपूर्ण तरीके से मतदान किये. डीएम ने कहा कि शनिवार को सभी प्रत्याशियों के साथ स्कूटनी बैठक की गयी. इसमें लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य (प्रेक्षक) भी मौजूद थे. बैठक में शिकायत पत्रों व मतदान प्रक्रिया से संबंधित स्कूटनी के दौरान सभी संबंधित शिकायतों व प्रतिवेदनों की संवीक्षा की गयी. संवीक्षा में पाया गया कि मतदान की प्रक्रिया नियमानुकूल हुई है. इसलिए पुनर्ममतदान की कोई अनुशंसा नहीं की गयी है. गोविंदपुर विधानसभा में दो बूथों पर वोट बहिष्कार किया गया था. डीएम ने कहा कि इन दोनों बूथों पर भी दुबारा मतदान नहीं होंगे.

नहीं हुई चुनावी अपराधी घटनाएं: डीएम ने कहा कि मतदान के दिन चुनावी अपराध और कदाचार की घटनाएं नहीं के बराबर हुई है. मतदान के दिन चुनावी अपराध और कदाचार के मामले में कोई घटना दर्ज नहीं किया गया है. चुनाव में विधि-व्यवस्था डियूटी पर समस्तीपुर जिला बल के सिपाही संख्या-558 उतम कुमार राउत का एसएलआर राइफल व 20 गोलियां चोरी हो गयी थीं.

इस मामले में पकरीबरावां थाने में मामला दर्ज कराया गया था. बाद में हथियार व गोलियां बरामद कर ली गयी है. मतगणना के लिए नवादा शहरी मुख्यालय में अवस्थित केएलएस कॉलेज में बज्रगृह-सह-मतगणना केंद्र बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें