प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय बीएससी पार्ट थर्ड मैथ ऑनर्स-2023 के छात्रों का रिजल्ट प्रकाशित नहीं होने के कारण एसकेएम कॉलेज के लगभग 68 छात्रों का भविष्य अंधकारमय है. प्रभारी प्राचार्य संजय कुमार ने बताया कि मगध विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में इस संबंध में दर्जनों बार पत्राचार किया गया है. इसके बावजूद अब तक रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया गया है. फलस्वरूप इन सभी छात्र कई प्रतियोगी परीक्षा में बैठने से वंचित रह गये. कई छात्रों की नौकरी भी लग चुकी है. इसमें उनके प्रामणपत्र की आवश्यकता है. इसके अलावा आगे की पढ़ाई के लिए भी प्रमाणपत्र की आवश्यकता है. इसके लिए विभाग से लगातार आग्रह किया जा रहा है. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि इन सभी बच्चों व उनके अभिभावकों को समझाया गया है. विश्वविद्यालय से परीक्षा रिजल्ट प्रकाशित करने की मांग की जा रही है. छात्रों ने परीक्षा बाधित करने का किया प्रयास शुक्रवार से शुरू हुई बीए पार्ट-टू की परीक्षा को बाधित करने का प्रयास छात्रों के द्वारा किया गया. विद्यार्थियों को समझा बुझाकर परीक्षा का रिजल्ट जल्द दिलाने के वादे के साथ पार्ट-टू की परीक्षा को शुरू करायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है