सीएसपी लूटकांड : तीन अपराधी गिरफ्तार बिक्रमगंज. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत रोहतास-भोजपुर बॉर्डर स्थित मोहनी टोले में स्थित एसबीआइ सीएसपी केंद्र से हथियार के बल पर लाखों रुपये और लैपटॉप की लूट करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तीनों अपराधी 23 जनवरी को हथियार का भय दिखाकर सीएसपी खुलते ही लूटकांड को अंजाम दिये थे. बिक्रमगंज पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सीएसपी संचालक अभय कुमार के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया था. तीनों अपराधी भोजपुर जिले के रहने वाले बताये जाते हैं. इस संदर्भ में डीएसपी कुमार संजय ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता की. इसमें बताया कि थाना क्षेत्र के बिक्रमगंज-आरा मुख्य मार्ग पर स्थित मोहनी में एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र से तीन अपराधियों ने 23 जनवरी 2024 को दो लाख तीस हजार रुपये, एक लैपटॉप, एक मोबाइल तथा तीन एटीएम कार्ड लूट लिये थे. इस बाबत संचालक अभय कुमार के आवेदन पर बिक्रमगंज थाना में कांड संख्या 43/ 24 दर्ज की गयी थी. एक अन्य लूटकांड में भी तीन अपराधियों के विरुद्ध तीन फरवरी 2024 को आयरकोठा थाना में कांड संख्या 14/24 दर्ज की गयी थी. एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि रोहतास एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित की गयी थी. गठित टीम ने अनुसंधान व तकनीकी सहयोग के आधार पर पहले गड़हनी (भोजपुर) थाना क्षेत्र से कांड के संदिग्ध भगवान यादव उर्फ मगन को गिरफ्तार किया गया. उसके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर घटना में लूटे गये मोबाइल तथा आयरकोठा से लैपटॉप को बरामद किया गया. उसी के आधार पर अन्य दो लैपटॉप रखने वाले व मोबाइल खरीदने वाले को गिरफ्तार किया गया. मुख्य सरगना रणवीर जेल में बंद उन्होंने कहा कि मुख्य सरगना रणवीर राय उर्फ मकरध्वज पिता स्व रामप्रवेश सिंह साकिम अगियांव थाना गड़हनी जिला भोजपुर है, जो छपरा जेल में बंद है. वहीं, राहुल राय पिता संजय सिंह साकिम लहरपा थाना गड़हनी जिला भोजपुर छापेमारी में फरार पाया गया. बताया कि सभी का आपराधिक इतिहास रहा है. उन्होंने कहा कि इस लूटकांड में भगवान यादव उर्फ मगन उम्र करीब 19 वर्ष पिता दशरथ राय निवासी छोटका इटहना थाना कृष्णागढ़ जिला भोजपुर, सुनील कुमार उर्फ निरहु पिता शिवचरण सिंह निवासी सलेमपुर थाना चांदी भोजपुर तथा किशोर पवन कुमार पिता जितेंद्र सिंह निवासी खरेंचा थाना गड़हनी भोजपुर को गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीओ ने कहा कि लूटकांड में गिरफ्तार तीनों के पास से दो मोबाइल और एक लैपटॉप भी बरामद किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है