नवादा कार्यालय.
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में नवादा में 19 अप्रैल को मतदान कराया गया था. इसके बाद केएलएस कॉलेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम में इवीएम को वोटों की गिनती के लिए रखा गया था. आयोग के तय समय सीमा के अनुसार चार जून को वोटों की गिनती की जानी है. इसके पहले जिले में कर्मियों को तैयार करके वोटों की गिनती की व्यवस्था को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच के आदेश के आलोक में मतदान के उपरांत मतगणना के लिए सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए 14-14 टेबल पर बनाये गये हैं. प्रत्येक टेबल पर प्रतिनियुक्त तीन कर्मियों का प्रशिक्षण कराया जायेगा. मतगणना कार्य में मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक व माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण कराया जायेगा. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नवादा जिला अंतर्गत मतगणना कार्य के लिए प्रतिनियुक्त मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक व माइक्रो ऑब्जर्वर का पहला प्रशिक्षण 29 मई को पहली पाली में सुबह 11ः00 बजे से 01ः00 बजे तक कराया जायेगा. मास्टर ट्रेनर द्वारा जिला मुख्यालय के मध्य विद्यालय केंदुआ के कुल 11 कमरों में 35-35 के समूह में मतगणना से सबंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा.व्यवस्था बनाने का निर्देश:
ट्रेनिंग स्थल मध्य विद्यालय केंदुआ में सभी कोषांगों को जरूरी सुविधायें बनाने का आदेश डीएम के द्वारा दिया गया है. परिसर की साफ-सफाई करने की जिम्मेदारी नगर पर्षद को दी गयी है. ट्रेनिंग में आने वाले कर्मियों के लिए पानी व अन्य जरूरी सुविधा के लिए कहा गया है. सीएस को मेडिकल टीम प्रतिनियुक्त करने को कहा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है