11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत

रॉन्ग साइड से बाइक ले जाने के क्रम में तेज रफ्तार ट्रैक्टर से भिड़ंत

रॉन्ग साइड से बाइक ले जाने के क्रम में तेज रफ्तार ट्रैक्टर से भिड़ंत नवादा कार्यालय. एनएच-20 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंबिका बिगहा के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर व बाइक में जोरदार टक्कर हो जाने से तीन युवकों की मौत हो गयी है. सभी मृतक एक ही गांव नालंदा जिले के गिरियक के रहने वाले थे, जो एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. दुर्घटना के बाद एनएच 20 पर वाहनों की कतार लग गयी थी. मौके पर पुलिस पहुंचकर जाम में फंसे वाहनों को चालू कराया. साथ ही दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर और बाइक को जब्त कर ली गयी है. बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंबिका बिगहा के पास ट्रैक्टर व बाइक में जोरदार टक्कर से तीन बाइक सवार युवकों की मौत हो गयी है. मृतकों की पहचान नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के गिरियक बिगहा निवासी अवधेश मिस्त्री के बेटे रौशन कुमार तथा द्वारिका यादव के बेटे सुबोध यादव के रूप में हुई है. इन दोनों युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया है. वहीं तीसरे युवक को स्थानीय लोगों के सहयोग से चिंताजनक हालत में सदर अस्पताल नवादा में भर्ती कराया गया, जिसकी इलाज की क्रम में मौत हो गयी है. उसकी पहचान गिरियक बिगहा निवासी सरयुग यादव के बेटे शंकर यादव के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर नवादा के लिए निकले थे. लेकिन, सही सलामत लौटने की बजाय मनहूस खबर मिली. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. रॉन्ग साइड में चलने के कारण हुई घटना गौरतलब है कि एनएच 20 पर तेज रफ्तार वाहनों के परिचालन से आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. एनएच पर नियम की अनदेखी मौत का कारण बन रही है. स्थानीय लोगों ने कहा कि अपने लेन में चलने से दुर्घटना नहीं के बराबर होती है. बाइक चालक के रॉन्ग साइड में होने के कारण ट्रैक्टर से दुर्घटना हुई है. इस बाबत थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर व बाइक में टक्कर से तीन युवकों की मौत हो गयी है. इसके कारण कुछ देर के लिए एनएच 20 पर वाहनों की कतार लग गयी थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को हटाकर एनएच पर यातायात को बहाल कराया. साथ ही मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सड़क हादसे में महिला की मौत, पति जख्मी अकबरपुर. नेमदारगंज थाना क्षेत्र के इंदौल में गोविंदपुर से नवादा की ओर आ रहे बाइक सवार पति-पत्नी को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने जोरदार धक्का मार दिया. इस घटना में जख्मी पति-पत्नी को स्थानीय लोगों के सहयोग से नवादा के निजी धर्मशीला मेमोरियल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां महिला की मौत हो गयी. वहीं पति जीवन और मौत से संघर्ष कर रहा है. ग्रामीणों ने चालक व वाहन को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है. बताया जाता है कि गोविंदपुर डीह के अवधेश कुमार अपनी गर्भवती पत्नी विंदु देवी को चिकित्सक से दिखाने मोटरसाइकिल से नवादा जा रहा था. नेमदारगंज बाजार के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने जोरदार टक्कर मार दी. स्थानीय लोग जबतक पहुंच पाते चालक वाहन छोड़ फरार हो गये. आक्रोशित लोगों ने सभी चक्का का हवा निकाल दी. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है. राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य अफरोजा खातून ने महिला की मौत पर दु:ख व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें