रजौली़ एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर शुक्रवार की शाम एसडीपीओ गुलशन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बलों के सहयोग से विभिन्न चौक-चौराहों पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. पुलिस के इस अभियान से बगैर कागजात व नियमों कि अवहेलना करनेवाले वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. इस दौरान दर्जनों वाहनों की सघन जांच की गयी. साथ ही कई वाहनों से जुर्माना भी वसूला गया. सड़क से गुजर रहे अधिकांश दोपहिया वाहनों की डिक्की के साथ-साथ जरूरी कागजात की भी जांच की जा रही थी. अनुमंडल क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था का पालन कराने के लिए रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार भी भ्रमणशील दिखाई दिये. इसी क्रम में रजौली थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार पुलिस बलों की सहायता से वाहन जांच अभियान चलाया गया. एसडीपीओ ने बताया कि नवादा एसपी के द्वारा निर्देशित समकालीन अभियान के तहत शाम सात बजे से रात 10 बजे तक पुलिस बलों के सहयोग से वाहन जांच की गयी. इस दौरान वाहनों के जरूरी कागजातों के अलावा हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, ओवरलोडींग, नंबर प्लेट सहित अन्य चीजों की जांच की गयी. जांच के क्रम में दोषी पाये जाने वाले कई वाहनों का चालान किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि अभी सबसे ज्यादा लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो रही है. इसका मुख्य कारण है कि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं व हेलमेट का उपयोग नहीं करते हैं. इसके अलावा8 बाइक पर ओवरलोडिंग सवारी कर वाहनों की गति तेज रखते हैं. एसडीपीओ ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि अपने गंतव्य स्थान के लिए निकलने से पहले नियमित रूप से अपने वाहन के कागजात की जांच करना सुनिश्चित करें. वहीं, उन्होंने मोटरसाइकिल चालक को जरूरी कागजात व हेलमेट का उपयोग अवश्य करने की बात कही. उन्होंने कहा कि कई वाहन चालक हेलमेट साथ में रखने के बावजूद उसे अपने सर में लगाने के बजाय अपनी मोटरसाइकिल अथवा हाथ में लटका कर चलते हैं. उन्होंने कहा कि हेलमेट आपकी जीवन की सुरक्षा करता है. इसलिए हेलमेट पुलिस के चालान के डर से नहीं अपने आप की सुरक्षा के दृष्टिकोण से इसका उपयोग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है