11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोविंदपुर में पैक्स चुनाव के लिए नामांकनआज से

सुबह 11:00 से दोपहर 3:00 बजे तक होगा नामांकन

गोविंदपुर. प्रखंड की सभी संवेदनशील नौ पंचायतों पैक्स चुनाव होना है. सोमवार से प्रखंड मुख्यालय परिसर में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रखंड कार्यालय परिसर में विभिन्न विभागों के भवन में पंचायतवार बने काउंटर पर कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन होगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार शैलेंद्र ने बताया कि प्रखंड की सभी नौ पंचायत में होनेवाले पैक्स चुनाव के लिए संबंधित पैक्स मुख्यालय में ही कुल 22 बूथ बनाये गये हैं. इसमें बकसोती पंचायत, बनियाबिगहा पंचायत, भवनपुर पंचायत, गोविंदपुर पंचायत, सरकंडा पंचायत में दो-दो व सुघड़ी पंचायत, बुधवारा पंचायत, माधोपुर पंचायत, विशुनपुर पंचायत में तीन-तीन बूथ बनाये गये हैं. प्रखंड में पैक्स चुनाव के लिए नामांकन की तिथि 11 नवंबर से 13 नवंबर तक निर्धारित की गयी है. नामांकन समय सुबह 11:00 से दोपहर 3:00 बजे तक होगा. वहीं, नामांकन के लिए प्रखंड मुख्यालय परिसर के अलग-अलग भवनों में भिन्न-भिन्न पंचायत के चार काउंटर बनाये गये हैं. इसमें प्रखंड संसाधन केंद्र में तीन पंचायत, पंचायती राज विभाग में दो पंचायत, मनरेगा कार्यालय में दो पंचायत व प्रखंड कार्यालय में दो पंचायत के नामांकन काउंटर स्थापित किये गये है. प्रखंड में पैक्स चुनाव के लिए 26 नवंबर को वोट डाले जायेंगे. शांतिपूर्ण माहौल में मतदान को सरल एवं निष्पक्ष बनाने के लिए गोविंदपुर थाना एवं नक्सल थाना, थाली को इसकी सूचना दे दी गई है साथ ही जिला प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा मुहैया कराया जाएगा.गौरतलब हो की बिहार सरकार के सहकारिता विभाग ने सहकारी समितियों के प्रबंधकारिणी समिति के चुनाव की घोषणा की गई है. जो चुनाव पूरे जिला में पांच चरणों में कराया जाना है जिसमें प्रथम चरण में गोविंदपुर प्रखंड शामिल है. यह चुनाव 5 वर्षों पर होता है. पिछले वर्ष पैक्स चुनाव 2019 में कराया गया था जो अब 2024 में हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें