हिसुआ़ हिसुआ में पैक्स चुनाव के बाद बुधवार को मतगणना हुई. इसमें सात पैक्स अध्यक्षों ने फिर से अपनी कुर्सी बचा ली. जबकि, तीन नये चेहरों को जनता ने जनाधार दिया. पूर्व पैक्स अध्यक्षों में कैथिर से संतोष कुमार, चितरघट्टी से विपीन कुमार, छतिहर से जयराम सिंह उर्फ सुबिन सिंह, बजरा के लक्ष्मीकांत उर्फ विगन सिंह, धनवां से विष्णुकांत उर्फ दुर्गेश सिंह, पचाढ़ा से सुनील सिंह, हदसा से समदर्शी सिंह ने जीत हासिल की. नये चेहरों में सोनसा पंचायत से पूर्व मुखिया विमला देवी ने जीत हासिल की. दोना पंचायत से उमेश प्रसाद ने जीत हासिल की. दोना पंचायत से पूर्व पैक्स अध्यक्ष सपन सिंह इस बार चुनाव में खड़ा नहीं हुए थे. उनकी उम्मीदवारी नहीं होने से नये चेहरे का मौका मिला. तुंगी पंचायत से नया चेहरा ईश्वरी प्रसाद का पुत्र अखिलेश कुमार उर्फ मंगल को जीत मिली. विदित हो कि धनवां पंचायत से दो, छतिहर से तीन, चितरघट्टी से तीन, पचाढ़ा से दो, हदसा से दो, तुंगी से चार, कैथिर से तीन, सोनसा से चार, बजरा से दो, दोना से तीन उम्मीदवार मैदान में थे. नौ पुराने चेहरों में धनवां से विष्णुकांत, छतिहर से जयराम सिंह, चितरघट्टी से विपीन कुमार, पचाढ़ा से सुनील कुमार, हदसा से समदर्शी सिंह, तुंगी से अंकित कुमार, कैथिर से संतोष कुमार, सोनसा से राज कुमार प्रसाद सिंह, बजरा से लक्ष्मीकांत उर्फ विगन सिंह उम्मीदवार थे. नये चेहरों में धनवां पंचायत से पप्पु कुमार सिंह, छतिहर से चंदन कुमार, अंबुज कुमार, चितरघट्टी से शंभु शरण सिंह, राकेश कुमार, पचाढ़ा से रविशंकर कुमार, हदसा से मुकेश सिंह, तुंगी से अंजनी कुमार, अखिलेश कुमार, मुकेश कुमार, कैथिर से सुरेंद्र सिंह, धीरज कुमार, सोनसा से रुंजय कुमार, मनीष कुमार, विमला देवी, बजरा से ओंकार सिंह, और दोना से उमेश प्रसाद, अजय कुमार, अनिल विश्वकर्मा उम्मीदवारों थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है