16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 13 हजार से ज्यादा डेटोनेटर समेत कई विस्फोटक बरामद

गया में पुलिस व सीआरपीएफ की संयुक्त छापेमारी दल को बड़ी सफलता हाथ लगी है. संयुक्त टीम ने नक्सलियों द्वारा हथियार, गोला-बारूद सहित कई आपत्तिजनक सामान छिपाकर रखे जाने की गुप्त सूचना मिलने के आधार पर छापेमारी कर हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है.

गया जिले के लुटुआ थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों में सोमवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली. इस अभियान में एक राइफल, 100 गोलियां सहित काफी संख्या में विस्फोटक व करीब 13,800 डेटोनेटर जब्त किये गये. इस अभियान में सीआरपीएफ सी 159 बटालियन, एसटीएफ बांकेबाजार, कोबरा 205 व जिला पुलिस के जवान शामिल थे.

संयुक्त छापेमारी दल का गठन कर चलाया गया सर्च अभियान

इस संबंध में गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया है कि सुरक्षा बलों को लुटुआ थाना क्षेत्र के पंडरा पहाड़ के जंगली इलाके में नक्सलियों के द्वारा हथियार, गोला-बारूद सहित कई आपत्तिजनक सामान छिपाकर रखे जाने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. उस हथियार व विस्फोटक सामग्री से नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. सूचना के आधार पर पुलिस व सीआरपीएफ की संयुक्त छापेमारी दल का गठन किया गया और सर्च अभियान चलाया गया.

100 कारतूस व तीन आइइडी बरामद

छापेमारी दल द्वारा लुटुआ थाना अंतर्गत पंडरा पहाड़ के जंगली क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा छुपा कर रखे एक राइफल व 100 कारतूस बरामद किये गये. इसके बाद पंडरा पहाड़ के दूसरी छोर पर तलहटी से एक आइइडी बरामद हुई, जिसे उसी स्थान पर नष्ट कर दिया गया. पहाड़ी के दूसरे छोर पर ही दो और आइइडी बरामद हुईं.

13,800 डेटोनेटर सहित कई सामान बरामद

इस पहाड़ी पर छापेमारी के क्रम में एक दूसरे से जुड़े गुफा मिले, जिसमें काफी सघन जांच करने पर प्लास्टिक के पांच बोरे और एक पिट्ठू बैग को भी बरामद किया गया. इसमें से चार प्लास्टिक के बोरों में 13,800 डेटोनेटर (46 पैकेट, प्रत्येक पैकेट में 300) , कॉर्डेक्स तार के चार बंडल, एक काली वर्दी सहित गोला-बारूद की थैली बरामद की गयी. सभी सामान को भी उसी स्थान पर नष्ट कर दिया गया. इसके अलावा दो बेसिक फोन, दो वॉकी-टॉकी सेट भी बरामद किये गये हैं.

केस दर्ज कर की जा रही कार्रवाई

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि इस संबंध में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. नक्सलियों के खिलाफ जिला पुलिस और अर्धसैनिक बलों की यह एक बड़ी सफलता है, नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने में जुटे थे. वक्त पर सुरक्षा महकमे को इसकी सूचना मिलने की वजह से बड़ी वारदात को होने से टाल दिया गया है.

Also Read: झारखंड : कोल्हान में सुरक्षाबलों की लगातार दबिश से बौखलाए नक्सली, 7 दिनों में की 4 ग्रामीणों की हत्या

मदनपुर के नक्सली इलाके से एसएलआर राइफल के साथ 104 कारतूस बरामद

वहीं इससे पहले बीते सप्ताह औरंगाबाद जिले के नक्सल प्रभावित मदनपुर प्रखंड के पचरुखिया जंगल में बड़ी घटना का अंजाम देने के उद्देश्य से तैयारी कर रहे हैं नक्सलियों को पुलिस ने झटका दिया था. नक्सलियों के जमावड़े व तैयारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नक्सलियों के मनसुबे पर पानी फेर दिया. यही नहीं उन्हें जान बचाकर भागने पर मजबूर कर दिया. पुलिस ने उक्त जगह से एक एसएलआर राइफल सहित 104 कारतूस बरामद किया है.

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की थी छापेमारी

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया और इसके आसपास क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा घटना का अंजाम देने की तैयारी की जा रही है. सूचना के आधार पर उनके और कोबरा 205 के समादेष्टा के संयुक्त निर्देशन में 205 कोबरा के सहायक समादेष्टा रॉबर्ट हॉकीप के नेतृत्व में सीआरपीएफ, एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की टीम ने बुधवार को पचरुखिया, करीब डोभा, बंदी, सहिया पहाड़, कसमर थान, दो मुहान एवं इसके आसपास के क्षेत्र में नक्सलियों के विरुद्ध संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया. पुलिस की टीम देखते ही नक्सलियों में अफरा-तफरी मच गयी और वह जान बचाकर भाग खड़े हुए. इस कार्रवाई के दौरान एक एसएलआर राइफल और 104 कारतूस बरामद किया गया है.

नक्सलियों का सेफ जोन रहा है पचरुखिया का जंगल

बता दें कि पचरुखिया का जंगल पूर्व से ही नक्सलियों का सेफ जोन रहा हैं, लेकिन पुलिस ने उस सेफ जोन को पूरी तरह मटिया मेट कर दिया. बचे कुछ नक्सली जान बचाने के लिए इधर – उधर भाग रहे हैं. यह भी ज्ञात हो कि पूर्व में इसी जंगल से नक्सलियों का भारी मात्रा में हथियार पुलिस के हाथ लग चुका है. एसपी ने बताया कि उक्त जंगल में पुलिस का सर्च अभियान लगातार जारी है.जब तक नक्सलियों का पूरी तरह से खात्मा नहीं हो जाएगा तब तक अभियान जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें