Neet paper leak: नालंदा में नीट पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया के घर मंगलवार को पटना पुलिस और EOU की टीम ने छापेमारी की है. जानकारी के मुताबिक EOU की टीम ने उसके परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. इस दौरान टीम के हाथ कई दस्तावेज लगे हैं. मिली जानकारी के अनुसार 10 लोगों की टीम संजीव के घर पहुंची थी. EOU की टीम ने नूरसराय हॉर्टिकल्चर कॉलेज में भी छापेमारी की है.
संजीव मुखिया नूरसराय हॉर्टिकल्चर कॉलेज में तकनीकी सहायक के पद पर काम कर रहा था. कॉलेज की जिस कमरे में संजीव मुखिया बैठा करता था वहां दस्तावेजों को खंगाल गया है. संजीव मुखिया की गिरफ्तारी को लेकर एजेंसियां का लगातार छापेमारी जारी है. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि नेपाल में छिपा है. इसके बाद टीम उसकी तलाश में नेपाल पहुंची, लेकिन वो वहां नहीं मिला, लेकिन जानकारी के मुताबिक, संजीव मुखिया अभी नेपाल में ही छिपा है.
Also Read: NDA के इस महिला उम्मीदवार के घर पड़ा था NIA का छापा, संपत्ति में कई मंत्री से आगे
जांच में चौंकाने वाला खुलासा
जांच में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. प्रति छात्र 40 लाख रुपए की मोटी रकम के बदले प्रश्न पत्र लीक किया गया था. एक प्रोफेसर ने मोबाइल से प्रश्न पत्र मुखिया को भेजा था.
मुखिया का एमबीबीएस बेटा जेल में है बंद
नूरसराय हॉर्टिकल्चर कॉलेज में तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत मुखिया का परीक्षा घोटालों से पुराना संबंध रहा है. 2016 में सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले में इनका नाम सामने आया था. बीपीएससी शिक्षक बहाली पेपर लीक मामले में जेल की हवा मुखिया खा चुका है. इसका बेटा डॉ. शिव कुमार, जो पीएमसीएच से एमबीबीएस है, वर्तमान में जेल में बंद है.
ये वीडियो भी देखें