पटना. भोजपुरी की लोक गायिका नेहा सिंह राठौर अपने गानों के लेकर हमेशा सुर्खियों में रहतीं हैं. सोशल मीडिया पर नेहा सिंह राठौर का नया गाना रिलीज होते ही छा जाता है. नेहा सिंह राठौर का ‘यूपी में का बाऽ’ गाना काफी चर्चा में रहा. वहीं, इनका नया गाना बढ़ती महंगाई और रुपया के गिरते वैल्यू को लेकर है. इसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने को लोग जमकर वायरल कर रहे हैं. गाने का बोल ‘रुपैया गिर जाए डॉलर चढ़ जाये रे’ है.
‘रुपैया गिर जाए डॉलर चढ़ जाये रे’ इस गाने में नेहा सिंह राठौर रुपया के वैल्यू को लेकर चिंता जता रही हैं. इस गाने का लिरिक्स इस तरह है.
‘जवने रुपया के सईया भयैलन चाकर, बलमुआ भयैलन नोकर,
रुपैया गिर जाए- डॉलर चढ़ जाये रे, रेलिया भयैल बयैरन’.
नेहा सिंह राठौर इस गाने में व्यथा बता रही हैं. पति जिस रुपया के लिए नौकरी कर रहे हैं. उस रुपया का लगातार वैल्यू गिर रहा है. डॉलर का वैल्यू बढ़ रहा है. पति कमाने के लिए रेल से छोड़कर बाहर चले जाते हैं. इसलिए रेल दुश्मन बन गया है.
रुपैया गिर जाये, डॉलर चढ़ जाये रे…. #nehasinghrathore #भोजपुरीबचाओआन्दोलन #bhojpuri #dollar #Satire #भोजपुरी #व्यंग्य pic.twitter.com/LM8DxsYhvF
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) August 30, 2022
बता दें कि Neha Singh Rathore का अपना एक खास अंदाज है. वो गाने के माध्यम से समस्याओं को उठाती रहीं हैं. वो सरकार पर गानों के माध्यम से व्यंग्य करती हैं. इसके पहले भी नौकरी को लेकर गाना गा चुकी है. कोरोना से संबंधित गाना भी काफी लोकप्रिय रहा. इसके बाद यूपी चुनाव के दौरान ‘यूपी में का बाऽ’ गाना गाकर काफी चर्चा में रही. ये गाना यूपी चुनाव में एक मुद्दा बन गया था. इस तरह वो लोगों की समस्या को गानों के माध्यम से लाती हैं. इनके गानों को जमकर शेयर किया जाता है. लोग खूब पसंद भी करते हैं. वहीं, नेहा सिंह राठौर बिहार के कैमूर जिले के जलदहां गांव की रहने वाली हैं. स्नातक की पढ़ाई कर चुकी हैं.