25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना जू, इको पार्क समेत इन पार्कों में नए साल पर पिकनिक की खास तैयारी, इतना लगेगा प्रवेश शुल्क

नए साल के मौके पर पटना के कई पार्कों में लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. लेकिन इस बार शहर क इको पार्क, लोहिया पार्क और पटना जू समेत शहर के कई पार्कों और उद्यानों में टिकट की कीमतें सामान्य दिनों की तुलना में अधिक होंगी.

Happy New Year 2024: इस बार सोमवार के दिन नए साल का सेलिब्रेशन होगा. लेकिन पटना जू और बिहार म्यूजियम सोमवार को बंद रहता है. हालांकि इस बार नव वर्ष के उपलक्ष पर ये दोनों खुले रहेंगे. वहीं, इको पार्क, लोहिया पार्क और पटना जू समेत शहर के कई पार्कों और उद्यानों में टिकट की कीमतें सामान्य दिनों की तुलना में अधिक होंगी. साथ ही एडवांस बुकिंग की सुविधा भी मिलेगी. पिकनिक के लिए आप पार्कों में खाना बनाकर ले जा सकते हैं, लेकिन साफ-सफाई का विशेष ध्यान आपको खुद रखना होगा. इसके लिए यहां के कर्मचारी इसकी निगरानी करेंगे और सीसीटीवी के जरिए आप पर नजर रखी जाएगी.

जू के गेट नंबर एक पर दो और गेट नंबर दो पर छह होंगे अतिरिक्त काउंटर

पटना जू में फर्स्ट जनवरी को लेकर 25 दिसंबर से एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. विजिटर्स जू के गेट नंबर एक और दो पर बुकिंग करा सकते हैं. इसके अलावा एक जनवरी को टिकट के लिए आठ अतिरिक्त काउंटर भी खोले जायेंगे. इस दिन टिकट के दाम वयस्क के लिए 100 रुपये और बच्चों के लिए 50 रुपये रखे गये हैं, जबकि आम दिनों में वयस्क के लिए 30 व बच्चे के लिए 10 रुपये टिकट दर है.

एक जनवरी को पटना जू में आरएफआइडी कार्ड(पास) से भी लोग प्रवेश नहीं कर पायेंगे. इस दिन लोग अपने साथ सिर्फ शाकाहारी खाना ले जा सकते हैं. पॉलीथिन और प्लास्टिक की बोतलों पर रोक है. एक जनवरी को जू में 30 हजार लोग आ जाते हैं.

नए साल से पहले जू में आयेंगी पांच गाड़ियां

संजय गांधी जैविक उद्यान (पटना जू) में आने वाले विजिटर्स के लिए खुशखबरी है. अब वे आसानी से जू की सैर बिना किसी परेशानी के कर सकेंगे. बैटरी से चलने वाली पांच नयी गाड़ियां सरपट जू में दौड़ने लगी हैं. कुल मिलाकर अभी जू में आठ बैटरी की गाड़ियां हैं. वहीं एक जनवरी से पहले पांच और नयी बैटरी गाड़ियां आने वाली हैं.

बता दें कि पिछले महीने 24 नवंबर की रात शॉर्ट सर्किट से 13 बैटरी से चलने वाली गाड़ियां जल गयी थीं. जू प्रशासन ने बताया कि यहां कुल 16 गाड़ियां चला करती थीं. 13 गाड़ियों के जलने से परेशानी बढ़ी है.

ट्रैकलेस टॉय ट्रेन का फेरा बढ़ा

गाड़ियों की कमी की वजह से और नये साल के आने के पहले अब विजिटर्स का रुझान ट्रैकलेस टॉय ट्रेन की ओर बढ़ा है. जहां आम दिनों में इसमें सीटें भरने के बाद मुश्किल से दो फेरे में जू की सैर होती थी. वहीं अब इसका फेरा छह बार हो गया है.

इको पार्क में होंगे सात अतिरिक्त काउंटर

25 दिसंबर से इको पार्क में नये साल के लिए एडवांस टिकट की बुकिंग शुरू हो चुकी है. एक जनवरी को यहां सात अतिरिक्त टिकट काउंटर लगाये जायेंगे. पार्क में पहले से तीन काउंटर है. सिर्फ इस दिन के लिए टिकट की कीमत 25 रुपये और 50 रुपये होंगे. इस बार उम्मीद है कि पार्क में 30 हजार से ज्यादा लोग आयेंगे. पार्क में लगे सीसीटीवी आपके हर एक्टिविटी पर नजर रखेगी.

बिहार म्यूजियम में टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं

बिहार म्यूजियम में टिकट की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. यहां पहले की ही तरह टिकट प्रति वयस्क 100 रुपये, प्रति बच्चे 50 रुपये और छात्रों के लिए 25 रुपये में उपलब्ध होंगे. वहीं एसके पुरी पार्क और लोहिया पार्क में नये साल पर एंट्री कर लिए वयस्क को 25 रुपये और बच्चों को 10 रुपये देने होंगे.

Also Read: 31 दिसंबर की रात वेस्टर्न गानों पर झूमेगा पटना, नए साल के जश्न के साथ मिलेगा अवॉर्ड जीतने का भी मौका

किस पार्क में कितना लगेगा चार्ज

  • पार्क – व्यस्क – बच्चे

  • पटना जू – 100 – 50

  • इको पार्क – 50 – 25

  • एसके पूरी पार्क – 25 -10

  • वीर कुंवर सिंह पार्क – 25 – 10

  • लोहिया पार्क – 20 – 10

  • शिवाजी पार्क – 20 – 10

  • अमृत पार्क – 20 – 10

  • पुनाईचक पार्क – 10 – 5

  • नवीन सिन्हा स्मृति पार्क – 10 – 5

Also Read: नए साल में मां लक्ष्मी की कृपा पानें के लिए करें ये सरल उपाय, बनेंगे धन लाभ का योग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें