22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘देश मांगे नीतीश कुमार’ मुंबई में सीएम के स्वागत में लगे पोस्टर, उद्धव और शरद से मुलाकात के बीच गरमाई सियासत

देश में विपक्ष को Loksabha Election 2024 में एक मंच पर लाने की कोशिश में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar in Mumbai) बड़ी पहल कर रहे हैं. इसकी क्रम में वो आज मुंबई में शरद पवार और उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे.

देश में विपक्ष को Loksabha Election 2024 में एक मंच पर लाने की कोशिश में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar in Mumbai) बड़ी पहल कर रहे हैं. इसकी क्रम में वो आज मुंबई में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के साथ एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना (उद्धव बालठाकरे) के नेता उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से मुलाकात करेंगे. नीतीश कुमार के स्वागत में मुंबई में कई पोस्टर भी लगाये गए हैं. इसमें एक पोस्टर कपिल पाटील और फारूख शेख के द्वारा लगाया गया है. इसमें सीएम नीतीश कुमार के देश का प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में दिखाया गया है. पोस्टर में लिखा है ‘देश मांगे नीतीश कुमार’

नीतीश ने कई बार कहा- वो पीएम दावेदार नहीं

बिहार में भी कई सभाओं में नीतीश कुमार के चाहने वाले और समर्थक उनके प्रधानमंत्री बनने को लेकर नारेबाजी करते रहे हैं. हालांकि, सीएम ने साफ-साफ कह दिया है कि वो केवल विपक्ष को एक मंच पर लाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने अपने लिए कुछ नहीं चाहिए. वो पीएम पद के उम्मीदवार नहीं है. हालांकि, इसके बाद भी, मुंबई में उनके स्वागत में लगा पोस्टर इसी तरफ इशारा कर रहा है. बता दें कि मुख्यमंत्री के साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और सरकार के मंत्री संजय कुमार झा मुंबई गए हैं.


Also Read: ‘अब सोचना होगा..’आदित्य ठाकरे ने नीतीश कुमार व उद्धव ठाकरे की मुलाकात से ठीक पहले दिया ये बड़ा बयान..
आदित्य ठाकरे ने किया स्वागत

नीतीश कुमार के मुंबई पहुंचने से पहले उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव आज मातोश्री आ रहे हैं. वो उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे. पूरी शिवसेना उनका स्वागत करती है. उन्होंने केंद्र पर तीखा हमला करते हुए कहा कि आज देश को सोचना होगा कि हम सब किस तरफ जा रहे हैं. क्या हम संविधान और लोकतंत्र की ओर जा रहे हैं या हुकूमशाही की तरफ. ये आज सोचना बेहद जरुरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें