16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में मुलाकात के बाद क्या बोले नीतीश कुमार-तेजस्वी यादव व अरविंद केजरीवाल, जानिए क्या हुआ तय..

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी उनके साथ रहे. इस मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में सब नेताओं ने प्रतिक्रिया दी.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पहुंचे. सीएम नीतीश कुमार के साथ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, मंत्री संजय झा और राजद सांसद मनोज झा भी पहुंचे. इस दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी साथ रहे. मुलाकात के बाद सभी नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी.

बोले नीतीश कुमार..

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत की. नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार और दिल्ली की केजरीवाल सरकार के बीच चल रहे विवाद को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि जनता के द्वारा चुनकर कोई सरकार आती है. उसको जो अधिकार संविधान ने दिए हैं, उसे आप भला कैसे हटा सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट का फैसला सही रहा लेकिन इसके बावजूद केंद्र सरकार द्वारा जो काम रोकने की कोशिश हो रही है वह विचित्र है. नीतीश कुमार ने कहा कि सभी को एकजुट करने के लिए देशभर में अभियान चला रहे हैं. हम अरविंद केजरीवाल के साथ हैं.


डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बोले..

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी. तेजस्वी यादव ने भी केंद्र सरकार पर हमला किया और केंद्र व दिल्ली सरकार के बीच हुए विवाद पर बोले कि हम सभी अरविंद केजरीवाल के साथ हैं. जो परेशानी अरविंद केजरीवाल झेल रहे हैं हम उसके ख़िलाफ केजरीवाल जी को समर्थन देने यहां आए हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार होती तो क्या एलजी में हिम्मत होती कि वो इस प्रकार का काम करते? तेजस्वी यादव ने कहा कि हम देशहित में काम करेंगे और दिल्ली में भाजपा कभी वापसी नहीं करेगी.

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र द्वारा दिल्ली में NCCSA बनाने के लिए लाए गए अध्यादेश पर ही अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मंगलवार को 3 बजे उनकी मुलाकात पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से होनी है. उस बैठक के बाद वो देश में सभी पार्टी अध्यक्षों से मिलने जाएंगे. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज मैंने नीतीश जी से भी अनुरोध किया कि वो भी सभी पार्टियों से बात करें.मैं भी हर राज्य में जाकर, राज्यसभा में जब ये बिल आए, तब इसे हराने के लिए मैं सभी से समर्थन के लिए बात करूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें