जहानाबाद. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी में मुख्यमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है. इस पार्टी के एक ही सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार हैं. जहानाबाद में पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष के निधन पर श्रद्धांजलि देने आये ललन सिंह ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है.
उन्होंने इशारों-इशारों में बिना नाम लिये आरसीपी सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार की आबादी 15 करोड़ है. कहीं से भी 50-100 लोग जुट सकते हैं और कुछ भी नारा लगा सकते हैं. बीते दिनों जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष के निधन के बाद उनके गांव बालाबिगहा शोक व्यक्त करने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया था. इस दौरान बिहार का सीएम कैसा हो, आरसीपी सिंह जैसा हो का नारा लगाया गया था.
इसी संबंध में पूछे जाने पर ललन सिंह ने कहा कि यहां मुख्यमंत्री की वैकेंसी नहीं है. इस पार्टी के बाहर से तो कोई भी कहीं से उम्मीदवार हो सकता है. जहां तक जदयू की बात है, तो इस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता गांव से लेकर प्रदेश तक सबके नेता नीतीश कुमार हैं. हम सबको और जदयू के कार्यकर्ताओं को इस बात का गर्व है कि हमारे नेता नीतीश कुमार कर्मपुरुष हैं.
उन्होंने कहा कि जो लोग इस तरह का नारा लगा रहे थे, वे पार्टी के कार्यकर्ता नहीं हो सकते हैं. पूर्व जिलाध्यक्ष के निधन पर उनके गांव बालाबिगहा में शोक व्यक्त करने के बाद परिसदन में पहुंचे आरसीपी पर कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि पार्टी को जब उचित लगेगा, तब आरसीपी सिंह पर पार्टी कार्रवाई करेगी. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रदेश में अभी तक तो गठबंधन है ही. कोई गड़बड़ी नहीं है.
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने शनिवार को संवाददाताओं के एक सवाल पर कहा है कि भाजपा 200 पर ही नहीं बल्कि 243 सीटों पर विधानसभा चुनाव की तैयारी कर सकती है. हर पार्टी को यह अधिकार है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पटना पहुंचने और मुलाकात नहीं होने के सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि वे पार्टी के कार्यक्रम में आये हैं. पार्टी का कार्यक्रम करके वापस जायेंगे. उन्होंने कहा कि उनसे दिल्ली में प्रतिदिन मुलाकात होती रहती है.