22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार ने थामी कमान तो जदयू में दिख रहा नया उत्साह, जानिए अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष से पार्टी की उम्मीदें..

नीतीश कुमार तीसरी बार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं. जदयू की कमान उन्होंने थामी तो कार्यकर्ताओं में एक अलग ही जोश का संचार हुआ है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समेत कार्यकर्ताओं ने प्रभात खबर को बताया कि उन्हें क्या उम्मीद है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है.सीएम के जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद दिल्ली से पटना लौटने के क्रम में शनिवार को पटना हवाई अड्डेपर हजारों की संख्या में जदयू कार्यकर्ताओं नेगाजे–बाजे के साथ उनका स्वागत किया और फूलों का गुलदस्ता भेंट किया. उनके साथ पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह भी थे. नीतीश के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने खूब नारेबाजी भी की. कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में मुख्यमंत्री सभी कार्यकर्ताओं की बातें सुनेंगे और हम सब भी अधिक उत्साह से पार्टी के लिए कार्य करेंगे.

कार्यकर्ताओं में उत्साह..

कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री के कमान संभालने से लोकसभा चुनाव को लेकर वे नये सिरे से चार्ज होंगे. एयरपोर्ट पहुंचे प्रदेश महासचिव रंजीत झा ने कहा कि मुख्यमंत्री को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई देने आये हैं. उनके अध्यक्ष बनने के अगले दिन ही शनिवार को पटना स्थित जदयू दफ्तर में कार्कर्ताओं की भीड़ जमा हुई. कई ने कहा कि वे महीनों बाद पार्टी कार्यालय आये हैं. कुछ कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे मुख्यमंत्री को नयी दिल्ली से पटना पहुंचने पर उनका अभिनंदन करने पटना एयरपोर्ट गये थे. जानकारी मिली कि सीएम जदयू कार्यालय पहुंच सकते हैं, तो एयरपोर्ट से यहां पहुंचकर उनके आने का इंतजार करते रहे. बाद में उनको पता चला कि जदयू प्रदेश कार्यालय पहुंचने का मुख्यमंत्री का कार्यक्रम नहीं था.

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने क्या कहा..

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन और अगुआई में जदयू बिहार की नंबर एक पार्टी बनेगी, साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर भी हमारी पार्टी का व्यापक विस्तार होगा. आने वाले लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में भी जदयू सफलता के नये कीर्तिमान और आयाम स्थापित करेगी. उन्होंने कहा कि बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का कार्यकाल बेहद प्रभावी और शानदार रहा. इस बात की खुशी है कि उनके मार्गदर्शन में हमें पार्टी के लिए कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है. उनके बेहतर भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.

Also Read: ‘नीतीश जोहार’ नाम से झारखंड में होगी पहली रैली! जनवरी में रामगढ़ से राजनीतिक यात्रा की शुरुआत करेंगे सीएम
क्यों नीतीश हैं कार्यकर्ताओं की पसंद?

जदयू कार्यकर्ता अनिल कुमार ने प्रभात खबर संवाददाता से कहा कि वे लंबे समय से जदयू से जुड़े हैं. वे बहुत दिन बाद पार्टी कार्यालय आये हैं. अब लगातार आयेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही पहली बार बड़ी संख्या में युवाओं को नौकरी और रोजगार दिया है. वहीं, एनडीए की सरकार में बेरोजगारी और महंगाई से युवा सहित आम लोग निराश हैं. अनिल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही इंडिया गठबंधन के सूत्रधार रहे हैं. ऐसे में यदिवे देश का दौरा करेंगे तो इंडिया गठबंधन आगामी चुनाव में एनडीए को हराने में सफल रहेगा. इससे देश के युवाओं का भविष्य बेहतर होगा और आम लोगों को महंगाई से राहत मिलेगी.

दल के भीतर एक नयी उम्मीद जगी

दरभंगा से आये जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से दल के भीतर एक नयी उम्मीद जगी है. पटना से लेकर जिलों में भी पार्टी की धार मजबूत होगी. तपे -तपाये कार्यकर्ताओं को संगठन में जगह मिलेगी और सरकार की योजनाओं का अधिक प्रचार- प्रसार होगा. कार्यकर्ता मुख्यमंत्री द्वारा किये काम की जानकारी लोगों को देंगे.

देशभर की राजनीति होगी प्रभावित?

जदयू कार्यकर्ता और एनआइटी पटना में बतौर अतिथि प्रोफेसर कार्यरत मुकेश कुमार सिंह ने प्रभात खबर संवाददाता को बताया कि वे पिछले करीब 22 साल से जदयू से जुड़े हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से वे बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के सूत्रधार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. ऐसे में अब नीतीश कुमार देश भर में भ्रमण कर जदयू संगठन और इंडिया गठबंधन को मजबूत करेंगे. मुकेश कुमार ने कहा कि एनडीए सरकार में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है. युवा सहित आम लोग बेहाल हैं. आगामी चुनाव में एनडीए गठबंधन को हराने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बड़ी भूमिका निभायेंगे. इससे बिहार की तरह देश में सर्वांगीण विकास होगा.

जेपी आंदोलन समय के साथी क्या कहते हैं?

पार्टी में हाल ही में शामिल हुए जेपी आंदोलन समय के वरिष्ठ कार्यकर्ता दीपक भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री के पार्टी की कमान संभालने से कार्यकर्ताओं में नया उत्साह का संचार होगा. उनके अनुभवों से कार्यकर्ता खास कर बड़ी संख्या में महिलाओं का पार्टी से और भी जुड़ाव बढ़ेगा. चुनाव,सीटों के तालमेल और उम्मीदवारों के चयन में भी मुख्यमंत्री के अनुभवों का लाभ मिल सकेगा. इसका फायदा चुनाव में होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें