Nitish Kumar News: बिहार विधानसभा चुनाव और सरकार गठन के करीब तीन माह बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात की. संसद भवन (Parliament) में हुई इस मुलाकात के दौरान बिहार के लेकर कई मुद्दों पर चर्चा हुई. दोनों नेताओं की करीब एक घंटे तक बैठक चली.
पीएम मोदी से मिलकर संसद से बाहर निकले सीएम नीतीश ने पत्रकारों से इस मुलाकात को औपचारिक बताया और कहा कि प्रधानमंत्री जी के साथ बिहार में विकास कार्यो को लेकर चर्चा हुई. किसान आंदोलन पर नीतीश ने बिहार की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में 2006 से ही किसानों को एमएसपी मिल रहा है इसलिए बिहार में सब शांति है.
पीएम मोदी से मुलाकात पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव के बाद तो उनसे मिलने का मौका नहीं मिला था, तो ऐसे में उनसे मिलने आए थे. साथ ही कहा कि इसका कुछ और ही मतलब मत निकालिएगा. आपस में जो बातचीत होती है बस वही है. पीएम से कुछ मांग या कुछ और मत समझिएगा. गठबंधन में सभी लोग बात करते रहते हैं, क्या जरूरतें हैं, पर्यावरण पर शिक्षा पर वगैरह-वगैरह. आगे कहा कि कहा कि पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान बिहार में कैबिनेट बंटवारे को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई.
विरोधी दलों द्वारा सरकार पर निशाना साधे जाने और खासकर युवाओं को रोजगार दिये जाने पर नीतीश ने कहा कि युवाओं को रोजगार उनकी ही सरकार ने दिया है और हम उस मामले में काम कर रहे है.सीएम से जब सवाल किया गया कि विपक्ष का कहना है कि ये सरकार 5 सालों तक नहीं चल पाएगी. इस पर सीएम ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि किसी को ऐसा कहने से आनंद मिलता है तो मिलने दीजिए
Posted By: utpal kant