Nitish Kumar News: बिहार चुनाव 2020 के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की. करीब एक घंटे की मुलाकात में कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश ने कहा कि यह औपचारिक मुलाकात थी. सीएम ने कहा कि सड़क से लेकर अन्य कई चीजों में केंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका है और इस पर पहले से बातचीत होती रही है. लेकिन प्रधानमंत्री से आज की मुलाकात औपचारिक मुलाकात थी.
उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव के बाद मुझे आकर मिलना ही था, उसी को लेकर आये हैं. कोरोना से पहले भी हम दिल्ली आये थे. अब तो आने-जाने की शुरुआत हो गयी है. पत्रकारों ने विपक्ष के हमले के बारे में पूछा तो नीतीश ने कहा कि अटल सरकार में मंत्री रहते हुए मेरे विशेष अनुरोध पर पटना के इंजीनियरिंग कॉलेज को एनआइटी का दर्जा दिलवाया गया, लेकिन बिहार बंटवारे के बाद अब वह झारखंड में चला गया.
अब पीएमसीएच को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने का काम किया जा रहा है. कहा कि काम करने का जूनून होना चाहिए. विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 15 सालों में बिहार का जो विकास हुआ है, वह किसी से छिपा नहीं है. उन्होंने कहा कि पब्लिसिटी पाने के लिए कुछ लोग कुछ भी बोलते रहते हैं.
पीएम से मुलाकात के बाद पत्रकारों से नीतीश कुमार ने कहा कि कृषि क़ानून पर बातचीत हो रही है. आज नहीं तो कल उसका समाधान निकल जायेगा. नये कृषि कानून किसानों के हित के लिए हैं, वे किसानों के खिलाफ नहीं हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि नये कानूनों से मंडी और न्यूनतम समर्थन मूल्य खत्म नहीं होगा. सरकार यह भी स्पष्ट कर चुकी है कि पुरानी व्यवस्था रहेगी और किसानों को एक अतिरिक्त विकल्प दिया गया है.
उन्होंने कहा कि बिहार में इसे लेकर कोई आंदोलन नहीं हैं. बिहार के किसानों की उत्पादकता बढ़ी है और सरकार अनाज खरीद भी कर रही है. विरोध करने वालों को वहां जाकर सर्वे करना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी दलों का काम विरोध करना है, लेकिन किसान संगठनों को सरकार से बातचीत कर समस्या का समाधान करना चाहिए.
Posted By: Utpal kant