नए सरकार के गठन को लेकर राजद की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास 10 सर्कुलर रोड पर जश्न की तैयारी शुरू हो गयी है. बताया जा रहा है कि उनके आवास पर जश्न के लिए मिठाई, खाना बनाने का सामान के साथ हलवाई और कारीगर पहुंचने लगे हैं. इसके साथ ही बड़ी संख्या में महागठबंधन के समर्थक कार्यकर्ता वहां मौजूद हैं. नीतीश कुमार के राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचते ही वहां मौजूद कार्यकर्ताओं का उत्साह अपने चरम पर पहुंच गया. कार्यकर्ता लालू-राबड़ी और नीतीश कुमार के साथ सभी महागठबंधन के नेताओं के नाम का नारा लगा रहे थे.
सुबह से ही राबड़ी आवास पर महागठबंधन के विधायकों का जमावड़ा लगा हुआ है। ऐसे में आरजेडी की तरफ से विधायकों के लिए भोज की तैयारी की जा रही है। वहीं नीतीश कुमार के पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं का उत्साह काफी बढ़ गया है. बताया जा रहा है कि नयी सरकार ने फार्मूले में एक उपमुख्यमंत्री राजद से और एक उपमुख्यमंत्री कांग्रेस से होगा. हालांकि महागठबंधन से सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को अपना नेता मान लिया है. ऐसे में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के पद पर बने रहेंगे. हालांकि मंत्री मंडल का बटवारा कैसे होगा इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गयी है.
जदयू के एनडीए से अगल होने के जश्न वीआईपी समेत अन्य विपक्षी पार्टों के दफ्तर में भी शुरू हो गया है. इनके कार्यालयों में भी पार्टी की तैयारी चल रही है. विपक्ष के कार्यकर्ता भी जश्न की तैयारी में शामिल है. जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार ने 160 विधायकों जिसमें आरजेडी-79, जेडीयू-45, कांग्रेस-19, लेफ्ट-16 और निर्दलीय-1 का समर्थन-पत्र राजभवन में सौंपा है. इन सभी पार्टियों के कार्यकर्ता वर्तमान में राबड़ी आवास पर पहुंच गए हैं. पार्टी के जश्न में भोज के साथ रिश्तों को मजबूत किया जाएगा.