21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार 13 को जायेंगे सीतामढ़ी, करेंगे सीता जन्मस्थली के विकास कार्य का शुभारंभ

संजय झा ने सोशल साइट पर लिखा है कि यह साझा करते हुए हमें सात्विक आनंद की अनुभूति हो रही है कि माँ जानकी की जन्मस्थली पुनौरा धाम (सीतामढ़ी) के विकास एवं सौंदर्यीकरण की बिहार सरकार की योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा बुधवार, 13 दिसंबर 2023 को होगा.

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार 13 दिसंबर को सीतामढ़ी और शिवहर जायेंगे. सीतामढ़ी जिला स्थापना दिवस के अवसर पर बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने जिले के लोगों को शुभकामना देते हुए इस बात की जानकारी दी है. संजय झा ने सोशल साइट पर लिखा है कि यह साझा करते हुए हमें सात्विक आनंद की अनुभूति हो रही है कि माँ जानकी की जन्मस्थली पुनौरा धाम (सीतामढ़ी) के विकास एवं सौंदर्यीकरण की बिहार सरकार की योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा बुधवार, 13 दिसंबर 2023 को होगा.

पुनौराधाम में इन सुविधाओं का होना है निर्माण

संजय झा ने कहा है कि इस योजना के तहत पुनौराधाम को विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा. इसमें मंदिर परिसर का सुंदर वास्तुशिल्प से सौंदर्यीकरण, परिक्रमा पथ, सीता वाटिका, लव-कुश वाटिका, जानकी महोत्सव क्षेत्र, मंडप, पार्किंग क्षेत्र, आंतरिक सड़क आदि का निर्माण शामिल है. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सितंबर 2023 में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस योजना को मंजूरी मिली थी.

शिवहर को भी देंगे करोड़ों की सौगात

इधर 13 दिसंबर को ही मुख्यमंत्री शिवहर भी जायेंगे. इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारी पिछले कई दिनों से दिन- रात एक कर तैयारियों में जुटे हैं. वहीं सोमवार को डीएम पंकज कुमार, डीडीसी अतुल कुमार वर्मा ने लक्ष्मीपुर पुल के पास न्यू बस स्टैंड, देकुली धाम और समाहरणालय परिसर का निरीक्षण किया गया. साथ ही संबंधित अधिकारियों को सीएम के आगमन की तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. बताया जाता है कि सीएम नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से किसान मैदान स्थित हेलीपैड पर लैंड करेंगे.

रघुनाथ झा की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

सीएम समाहरणालय परिसर में 15 लाख की लागत से शिवहर जिला के निर्माता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा जी के आदम कद प्रतिमा का अनावरण करेंगे. तथा सीएम द्वारा सर्किट हाउस में 3 करोड़ 37 लाख रुपये की लागत से अतिरिक्त भवन निर्माण का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार द्वारा लक्ष्मीपुर पुल के पास 3 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से न्यू सरकारी बस स्टैंड निर्माण के लिए शिलान्यास करते हुए शहर से जल निकासी को लेकर सीएम द्वारा 60 करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से स्मार्ट वाटर ड्रेनेज सिस्टम निर्माण कार्य हेतु शिलान्यास करेंगे.

Also Read: नीतीश कुमार 12 को जायेंगे केसरिया, बौद्ध स्तूप परिसर में करेंगे छह करोड़ की लागत से बने कैफेटेरिया का उद्घाटन

बाबा भुवनेश्वर नाथ देकुली धाम महादेव मंदिर के विकास कार्य का करेंगे शिलान्यास

सीएम नीतीश कुमार जिला के एतिहासिक और धार्मिक तीर्थ स्थल बाबा भुवनेश्वर नाथ देकुली धाम महादेव मंदिर पर पहुंचेंगे. जहां 11 करोड़ 89 लाख रुपये की लागत से मंदिर को काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी के तर्ज पर जीर्णोद्धार एवं पर्यटन स्थल से जोड़ने के लिए शिलान्यास करेंगे. वहीं सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम स्थल पर डीएम के साथ निरीक्षण के दौरान एडीएम कृष्ण मोहन सिंह, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी राकेश कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष कमलेश पांडेय, जदयू नेता महबूब आलम समेत कई अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

15 दिसंबर को नवादा में गंगा जल आपूर्ति योजना का मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 दिसंबर को नवादा में गंगा जल आपूर्ति योजना का लोकार्पण करेंगे. जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि गंगा जल आपूर्ति योजना के दूसरे चरण में नवादा शहर में हर घर गंगाजल की आपूर्ति की जायेगी. संजय झा ने नवादा के भौरा में इस योजना के कार्यों का स्थल निरीक्षण किया और लोकार्पण की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद सहित जल संसाधन विभाग के वरीय अधिकारीगण मौजूद थे.

पहले चरण का हो चुका है लोकार्पण

संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री के दूरगामी जल जीवन हरियाली अभियान के तहत गंगा नदी की बाढ़ के पानी को जल संकट वाले शहरों में ले जाकर पेयजल के रूप में उपयोग करने की परिकल्पना को जमीन पर उतारा गया है. झा ने कहा कि पहले चरण में गया, बोधगया और राजगीर शहरों में शुद्ध पेयजल के रूप में हर घर गंगा जल की आपूर्ति हो रही है. पहले चरण के कार्यों का मुख्यमंत्री ने नवंबर 2022 में लोकार्पण किया था. इस वर्ष राजगीर मलमास मेला में पहुंचे करीब दो करोड़ और गयाजी धाम में पितृपक्ष महासंगम में पहुंचे करीब 15 लाख श्रद्धालुओं ने भी गंगा जल का उपयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें