25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nityanand Rai : नित्यानंद राय ने ली राज्यमंत्री पद की शपथ, पंचायती स्तर से शुरू की थी राजनीति

भाजपा नेता नित्यानंद राय ने एक बार फिर से केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली है. इससे पहले वो केंद्रीय गृह राज्य मंत्री थे. उजियारपुर से चुनाव जीतने के बाद वो तीसरी बार संसद पहुंचे है.

Nityanand Rai : बिहार के उजियारपुर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीतने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और सांसद नित्यानंद राय ने केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ले ली है. नित्यानंद राय इससे पहले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री भी रह चुके हैं. उजियारपुर से चुनाव जीतने वाले नित्यानंद राय को कुल 5,14,978 वोट मिले. उन्होंने राजद के आलोक मेहता को 60,503 वोटों से हराया.

शुरुआती जीवन

नित्यानंद राय का जन्म 1 जनवरी 1966 को हाजीपुर से कुछ दूर कर्णपुरा गांव में एक किसान परिवार में हुआ था. उनकी मां गृहिणी थीं और पिता गंगा विष्णु राय 20 साल तक ग्राम पंचायत कर्णपुरा के मुखिया रहे. उन्होंने आर.एन. डिग्री कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की है। छात्र जीवन से ही राजनीति में रुचि रखने वाले नित्यानंद राय 1982 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के सदस्य बन गए.

राजनीतिक सफर

छात्र जीवन से राजनीति में सक्रिय नित्यानंद राय एबीवीपी के जिला प्रमुख और विभाग प्रमुख रहे. वो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) की शाखा से भी जुड़े. जहां उन्होंने तहसील कार्यवाहक की जिम्मेदारी भी निभाई. नित्यानंद राय 1990 में बीजेपी में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने पंचायत स्तर पर काम किया और फिर प्रदेश मंत्री और प्रदेश महामंत्री जैसे पदों पर भी रहे. 1998 में नित्यानंद राय भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) के अध्यक्ष बने. वर्ष 2000 में उन्होंने हाजीपुर से बिहार विधानसभा का चुनाव जीता. यहां से उन्होंने चार बार चुनाव जीता.

नित्यानंद राय बिहार बीजेपी में कई पदों पर कार्यरत रहे. उन्होंने प्रदेश मंत्री और परदेश महामंत्री जैसे पदों पर कार्य किया. इसके बाद नित्यानंद राय को 2016 में बिहार बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए ने बिहार में 40 में से 39 सीटें जीती थी, उस वक्त भी नित्यानंद राय ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष थे. इस चुनाव के बाद उन्हें गृह राज्य मंत्री बनाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें