16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंबल वाले बाबा के दरबार में दूर-दूर से इलाज कराने बक्सर पहुंचे लोग, बोलें- नहीं दिखा बाबा का कोई चमत्कार

बिहार के बक्सर में कंबल वाले बाबा का दरबार लगा हुआ है. यहां बाबा के चमत्कारों के बारे में सुन कर दूर-दराज से लोग पहुंचे. उमस भड़ी इस गर्मी लोगों की इतनी बड़ी भीड़ पहुंची की बैठने की जगह नहीं थी. यहां इलाज कराने आई लोगों ने क्या कहा, आइए जानते हैं...

बक्सर के राजपुर प्रखंड के पिपराढ़ गांव में शनिवार को चातुर्मास यज्ञ के दौरान एक दिवसीय कंबल वाले बाबा का दिव्य दरबार का आयोजन किया गया. इस दरबार में कोई चमत्कार तो नहीं दिखा. हालांकि इसकी खबर सुन क्षेत्र के अलावा निकट के रोहतास, कैमूर, भोजपुर, उत्तर प्रदेश से हजारों की संख्या में लोग पहुंच गए. यज्ञ स्थल पर बनाए गए पंडाल में बैठने के लिए जगह नहीं थी.

दिव्य दरबार में जय घोष के साथ शुरू हुआ लोगों का इलाज

दिव्य दरबार शुरू होते ही जय घोष के साथ लोगों का इलाज शुरू किया गया. पहले राउंड में लकवा ग्रस्त , पोलियो ग्रस्त एवं अन्य बीमारियों से ग्रसित अपाहिज लोगों का इलाज उन्होंने कंबल ओढ़ाकर शुरू किया. वह यह दावा कर रहे थे कि इस कंबल के चमत्कार से लोग ठीक हो जाते हैं.

चमत्कारी कंबल से लोगों का करते हैं इलाज

कंबल वाले बाबा ने अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मेरा असली नाम गणेश गुर्जर है. चार साल की उम्र में देवी के आशीर्वाद के रूप में यह कंबल मिला है. तभी से कंबल वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध हो गया हूं. चमत्कारी कंबल से लोगों का इलाज करते हैं. उन्होंने कहा कि जहां विज्ञान समाप्त होता है. वहां से अध्यात्म चालू होता है. यह दिव्य दरबार भी उसी की देन है.

इलाज करने वाले लोगों ने कहा नहीं हुआ कोई असर

इस दरबार में चौसा से अपने बेटे को लेकर पहुंचे बलराम प्रसाद ने बताया कि बचपन से ही बेटे का हाथ पैर काम नहीं करता है. अब बाबा ने कंबल ओढ़ाकर इलाज किया है. पूछे जाने पर की क्या अंतर है तो उन्होंने कहा कि कोई अंतर दिखाई नहीं दिया. बाबा ने कहा कि चार बार और आना पड़ेगा.

उत्तर प्रदेश के करहिया से अपने वृद्ध पिता को लेकर पहुंचे एक व्यक्ति ने बताया कि पिछले एक सप्ताह पूर्व इन्हें लकवा मार गया है. इनके शरीर पर अभी कोई असर नहीं है.

बक्सर के सब्जी मंडी से पहुंचे चंदन शर्मा जो बैसाखी से चलकर पहुंचे थे. दरबार से निकलते हुए इन्होंने बताया कि बैसाखी के सहारे आए थे उसी के सहारे लौट के जा रहे हैं. ऐसे में बाबा का चमत्कार कहे या अंधविश्वास. फिलहाल अपार भीड़ को देख लोग चमत्कार समझ रहे हैं. पढ़े लिखे बुद्धिजीवियों का कहना है कि यह अंधविश्वास है. लोगों को सही डॉक्टर के पास पहुंचकर इलाज कराने की जरूरत है.

उमस भरी गर्मी में जनजीवन हुआ बेहाल

यज्ञ स्थल पर अपने इलाज के लिए पहुंचे सैकड़ो लोगों को वापस घर लौटना पड़ा. लोगों ने कहा कि बिना खाना खाए शुक्रवार की शाम से ही यहां आए हुए हैं. शनिवार की सुबह से इंतजार करने के बाद दोपहर बीत जाने पर भी नंबर नहीं मिलने पर बाबा ने सब की संतुष्टि के लिए कंबल घुमाकर ही आशीर्वचन दिया है. ऐसे में इन्हें निराशा हाथ लगी है.

जलीलपुर गांव से पहुंचे बबलू कुमार एवं लालमन डेरा गांव के जोखू राम ने बताया कि यह दोनों पैर से दिव्यांग है. यह खुद ट्राई साइकिल चलाकर इस दरबार में पहुंचे हैं. आशीर्वचन नहीं मिलने से निराश है. पेयजल के लिए भी यज्ञ समिति के तरफ से कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई थी. इतनी भारी भीड़ के बावजूद समरसेबल के सहारे महज एक या दो जगह पर पानी पीने की व्यवस्था की गई थी. लोग धूप से बचने के लिए दूर-दूर तक पगडंडियों पर लगे पेड़ों की छांव का सहारा ले रहे थे. भीषण गर्मी में बेचैनी के वजह से खुद कंबल वाले बाबा ने भी कुछ देर के लिए अपना दरबार बंद कर दिया था.

Also Read: जन्माष्टमी पर पटना में मचेगी कृष्ण नाम की धूम, बरसाना के कलाकार करेंगे कृष्ण लीला, होगी दही हांडी प्रतियोगिता

यज्ञ स्थल पर गैस रिसाव से लगी आग

यज्ञ परिसर के दिव्य दरबार में भाग लेने के लिए पहुंचे कर्नाटक से लोग गैस चूल्हे से खाना बना रहे थे. तभी अचानक रिसाव से आग लग गया. खाना बनाने वाला जगह सुरक्षित नहीं था. यहां आस-पास सैकड़ों की तादाद में गाड़ियां खड़ी थी. गैस से लगी आग को देखते ही यहां कुछ देर के लिए भगदड़ मच गया. वहीं ग्रामीणों के तत्परता से कुछ ही देर बाद आग पर काबू पा लिया गया. जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया. इस बात की सूचना मिलते ही तत्काल यज्ञ परिसर में फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई.

बक्सर से मनीष की रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें