11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Politics: पप्पू यादव का महागठबंधन को अल्टीमेटम- अगस्त तक गठबंधन में करें शामिल, नहीं तो…

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने महागठबंधन को अल्टिमेटम देते हुए कहा कि अगस्त तक अगर हम महागठबंधन में शामिल नहीं हो पाये, तो अकेले पांच सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने महागठबंधन में शामिल नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई है.

Bihar Politics: जन अधिकार पार्टी (जाप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर महागठबंधन में शामिल नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा है कि बार-बार आग्रह के बावजूद अभी तक उनकी पार्टी को महागठबंधन में शामिल नहीं किया गया है. यह हैरानी की बात है. उन्होंने कहा कि मैंने महाठबंधन के नेताओं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी आग्रह किया है कि मुझे महागठबंधन का हिस्सा बनाया जाए, लेकिन इस विषय अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है.

पप्पू यादव ने महागठबंधन को दिया अल्टिमेटम

पप्पू यादव ने अल्टिमेटम देते हुए कहा कि अगस्त तक अगर हम महागठबंधन में शामिल नहीं हो पाये, तो अकेले पांच सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने बताया कि राजद सुप्रीमो लालू यादव से मिलकर भी उन्होंने महागठबंधन का हिस्सा बनाए जाने को लेकर आग्रह किया था. पप्पू यादव ने बताया कि उनके आग्रह पर लालू यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव इस बात का निर्णय लेंगे, लेकिन अभी अभी तक मुझे महागठबंधन में शामिल नहीं किया गया पता नहीं इसका की कारण है. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव राजेश पप्पू, प्रधान महासचिव अभिजीत सिंह मौजूद थे.

ओवैसी की पार्टी AIMIM बिहार में बनाएगी थर्ड फ्रंट

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने भी बिहार में एक तीसरा मोर्चा बनाने का ऐलान कर दिया है. ओवैसी की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा था कि सामान विचार वाली पार्टियों से बातचीत जारी जल्द ही इसका कोई साकरात्मक परिणाम निकलेगा. उन्होंने कहा कि महागठबंधन मुस्लिमों को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती है. उन्हें मुस्लिमों का हक नहीं देना है बस उन्हें वोट चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार में किसी भी गठबंधन में उन्हें शामिल नहीं किया गया है.

जदयू ने ट्वीट कर विपक्षी एकता के नये नाम ‘इंडिया’ का मतलब बताया

इधर, बेंगलुरु में हुई विपक्षी दलों की बैठक के बाद जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने ट्वीट कर बताया कि विपक्षी एकता का नया नाम ‘इंडिया’ होगा. विपक्षी दलों का गठबंधन भारत का प्रतिबिंब है. जदयू ने इसका मतलब भी बताया- इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिव इंक्लूसिव अलायंस. इसके बाद राष्ट्रीय जनता दल ने भी ट्वीट कर लिखा- अब प्रधानमंत्री मोदी को इंडिया कहने में भी पीड़ा होगी.

बेंगलुरु में नीतीश ने दिया मुंबई में अगली बैठक करने का सुझाव

सूत्रों से जानकारी मिली है कि बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कुछ सुझाव दिये थे. उन्होंने कहा था कि विपक्ष की अगली बैठक महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में होनी चाहिए. उन्होंने गठबंधन के नाम में ‘भारत’ शब्द होने का भी सुझाव दिया. नीतीश कुमार ने बड़ी बात यह भी कही कि विपक्ष के एक साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने पर 350 सीट जीतेगा. पहले साथ मिलकर चुनाव लड़े और जीतेंगे. इसके बाद पीएम का नाम तय करेंगे.

लालू यादव, बोले- हमें नरेन्द्र मोदी को विदाई देनी है

इस दौरान लालू यादव ने कहा कि हमें नरेन्द्र मोदी को विदाई देनी है. आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि देश और लोकतंत्र को बचाना होगा, गरीबों, युवाओं, किसानों, अल्पसंख्यकों की रक्षा करनी होगी. मोदी सरकार में सभी को कुचला जा रहा है.

लोकतंत्र को बचाने के लिए हम साथ आये : तेजस्वी

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विपक्षी एकता की बैठक पर कहा कि देश में लोकतंत्र, सविंधान, भाईचारे और विविधता को बचाने के लिए हम सब साथ आये हैं. उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है. देश की संपत्ति को बेचा जा रहा है. अहम मुद्दों पर बात नहीं हो रही है, जहर पर बात हो रही है.

Also Read: राजगीर में तीर्थ पूजन और ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ मलमास मेला, श्रद्धालुओं के लिए होंगी विशेष सुविधाएं

लोकसभा चुनाव को जनांदोलन में बदलने की जरूरत : दीपंकर

भाकपा-माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने मंगलवार को बेंगलुरु में हुई विपक्षी दलों की बैठक में कहा है कि हम एक अभूतपूर्व स्थिति का सामना कर रहे हैं. जहां लोकतंत्र पर न केवल राज्य द्वारा बल्कि निजी उपद्रवी संगठनों द्वारा भी हमला किया जा रहा है. विपक्षी एकता संविधान और लोकतंत्र की रक्षा में लोकप्रिय जन गोलबंदी को प्रेरित करने का यह एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. आगामी लोकसभा चुनाव को भाजपा द्वारा देश में जारी फासीवादी हमले-तानाशाही के खिलाफ एक बड़े जनांदोलन में बदल देने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें