21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या NDA से अलग होगा लोजपा का पारस गुट? मांझी की पार्टी ने मांगी JDU वाली एक सीट, जानिए ताजा हलचल..

बिहार में NDA के दलों के बीच सीट शेयरिंग की कवायद जारी है. इधर लोजपा का पारस गुट अहम फैसला ले सकता है.

लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल अब जल्द ही बजने की संभावना है. चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करने का काम शुरू कर दिया है. कई राज्यों में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो चुका है तो कई राज्यों मे इसकी कवायद जारी है. बिहार में एनडीए (NDA) और महागठबंधन के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बैठक और मुलाकातों का दौर जारी है. प्रमुख दलें अपने साथी दलों के साथ मंथन में जुटी हुई है. मानमनौवल का दौर भी जारी है. वहीं लोजपा के दो गुटों की लड़ाई के बीच अब एकतरफ चिराग पासवान जहां भाजपा से बात बन जाने का दावा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर पशुपति पारस बड़ा फैसला लेने की तैयारी में दिख रहे हैं.

सीट शेयरिंग पर बोले नीतीश कुमार

एनडीए भी अब जल्द ही सीट शेयरिंग पर फाइनल फैसला सबके सामने लाने वाली है. भाजपा अपने साथी दलों के शीर्ष नेताओं के साथ लगातार इसे लेकर बैठक और मुलाकात कर रही है. एनडीए के नेताओं ने दावा शुरू कर दिया है कि सीट शेयरिंग पर आपसी सहमति बन चुकी है. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जल्द ही सब फाइनल हो जायेगा. हमलोग लगे हुए हैं. सब काम हो रहा है. कैबिनेट विस्तार और सीटों कें बंटवारे पर नीतीश कुमार ने ये बात कही. चिराग पासवान ने एक दिन पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए दावा किया कि एनडीए में सीट शेयरिंग तय हो चुका है.

ALSO READ: नीतीश कुमार और जीतनराम मांझी से जाकर मिले सम्राट चौधरी, जानिए मंत्रिमंडल विस्तार की ताजा जानकारी..

जदयू का दावा जानिए..

जदयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अशोक चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि पिछले लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी जितनी सीटों पर लड़ी थी, हमलोग उतनी ही सीटों पर लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य के वोट बैंक में हमलोगों का शेयर ज्यादा है. हमारे नेता की पहचान अलग है. उन चीजों पर कहीं कोई बहस नहीं है. भाजपा सहित एनडीए के घटक दलों से आपस में तालमेल में कहीं कोई दिक्कत नहीं है. सीट शेयरिंग के बारे में समय पर ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सारी जानकारी दी जायेगी.

हम ने मांगी गया की सीट

एनडीए की सहयोगी पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी हम ने गया लोकसभा सीट अपने लिए मांगी है. पार्टी के नवनिर्वाचित विधान पार्षद और राज्य सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि उनकी पार्टी का बेस गया है. यहां से हम चुनाव लड़ना चाहते हैं. गौरतलब है कि गया सुरक्षित सीट पर जदयू के विजय मांझी सांसद हैं.

चिराग ने बढ़ायी पारस की टेंशन..

भतीजा चिराग पासवान की भाजपा से नजदीकी बढने के बाद चाचा पशुपति कुमार पारस असहज होते जा रहे है. सूत्रों के अनुसार रालोजपा शुकवार को एनडीए से अगल होने की भी घोषणा कर सकती है.वही, पार्टी के इंडिया गठबंधन में भी जाने की संभावना जतायी जा रही है.दरअसल, भाजपा ने चिराग को पारस गुट की सभी सीटें देने का निर्णय लिया है. वहीं पशुपति पारस शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस करने जा रहे हैं. संभावना जतायी जा रही है कि पशुपति पारस इस दौरान कुछ बड़ा फैसला ले सकते हैं. हालांकि गुरुवार को लोजपा (राष्ट्रीय) पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद पार्टी के प्रवक्ता श्रवण कुमार ने दावा किया है कि हमलोग एनडीए में हैं और एनडीए में रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें