15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडिगो की फ्लाइट में इंजीनियर ने एयर होस्टेस से की छेड़छाड़, पटना एयरपोर्ट पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

अहमादाबद से इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6G 126 पटना आ रही थी. इस दौरान इस फ्लाइट के एक यात्री ने एयर होस्टेस से छेड़खानी शुरू कर दी. आरोपी को पुलिस ने पटना एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है.

बिहार पुलिस ने पटना एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट 6ई- 126 से एक यात्री को गिरफ्तार किया है. यात्री पर विमान में एयर होस्टेस के साथ बदतमीजी करने का आरोप है. विमान गुजरात के अहमदाबाद से पटना आ रही थी. इस दौरान आरोपी ने फ्लाइट में क्रू मेंबर के साथ बदसलूकी की. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने विमान के पटना उतरने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. एयरपोर्ट पुलिस आरोपी यात्री को थाने लेकर गई जहां फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.

अहमदाबाद से पटना आ रही फ्लाइट में छेड़खानी

बताया जा रहा है कि अहमदाबाद से पटना आ रही इंडिगाे की फ्लाइट 6ई- 126 में एयर होस्टेस के साथ 25 वर्षीय मेेकेनिकल इंजीनियर कमर नियाज ने छेड़खानी की. कमर पर आरोप है कि उसने एयर होस्टेस का हाथ पकड़ा और गलत ढंग से उनके शरीर को टच किया. इसके बाद इंडिगो फ्लाइट में मौजूद लोगों व कर्मियों ने उसे पकड़ लिया. फ्लाइट जब पटना एयरपोर्ट पर आयी तो उसे एयरपोर्ट थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. हालांकि जांच में यह बात आयी है कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अपने बड़े भाई के साथ आरोपी आ रहा था पटना

आरोपी अपने बड़े भाई मो सरफराज के साथ अहमदाबाद से इंडिगाे की फ्लाइट से पटना आ रहा था. उसे कंकड़बाग स्थित डाॅक्टर के यहां इलाज कराना था. कमर का उस डॉक्टर के पास दाे साल से इलाज चल रहा है. कमर मूल रूप से बेतिया के देवराज का रहने वाला है. कमर ने मध्यप्रदेश के सागर जिले से इंजीनयरिंग की पढ़ाई की है और कर्नाटक के मेंगलुरु में निजी कंपनी में इंजीनियर है. जबकि उसका भाई सरफराज गुजरात में एक निजी कंपनी में सुपरवाइजर हैं. एयरपाेर्ट थानाध्यक्ष विनाेद पीटर ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है. जांच की जा रही है. फिलहाल प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. आरोपित मानसिक रूप से अस्वस्थ है.

बंद हो गया वॉशरूम में

अहमदाबाद से जैसे ही विमान ने उड़ान भरी, वैसे ही कमर ने खुद को वाॅशरूम में बंद कर लिया. काफी देर तक जब गेट नहीं खुला तो एक एयर होस्टेस वहां गयी और उसने ही गेट को खोल दिया. इसके बाद कमर को एयर होस्टेस ने बाहर निकाला. इसी दौरान कमर पर आरोप है कि उसने एयर होस्टेस का हाथ पकड़ लिया और गंदे तरीके से शरीर को टच किया.

पुलिस की पूछताछ में कमर के जवाब से छूटी सबकी हंसी

विमान जब पटना एयरपोर्ट पहुंचा तो आरोपी को नीचे उतारा जा रहा था. लेकिन वह उतरने को तैयार नहीं था. वह अपने भाई की बात भी नहीं मान रहा था. इसके बाद सीआइएसएफ व एयरपोर्ट कर्मियों ने किसी तरह से उसे विमान से नीचे उतारा और फिर एयरपाेर्ट थाने के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने कमर से पूछताछ की तो सभी के हंसी छूट गये. उसने पुलिस को बताया कि उसने सुना था कि एयर हाेस्टेस काफी खुबसूरत हाेती हैं. वह रंग भी बदल देती है. काला काे सफेद और सफेद काे काला बना देती है. मैने उससे केवल बात की लेकिन हाथ नहीं पकड़ा और न ही उन्हें टच किया है.

भाई ने कहा, छेड़खानी की बात गलत

कमर के भाई सरफराज ने बताया कि छेड़खानी का आरोप गलत है. गलती से शरीर टच कर गया होगा. उसकी तबीयत खराब थी इसलिए उसे इलाज कराने के लिए पटना लाया गया है. दोनों का सीट विमान में अलग था. अहमदाबाद में भी इंडियाे एयलाइंस के कर्मियाें काे यह जानकारी दी थी कि कमर मानसिक रूप से अस्वस्थ है, इसलिए एक जगह ही सीट दे दिया जाये. इसके बाद ही सीट 8 ए व 8 बी मिला था और बगल की 8 सी नंबर सीट खाली थी. वह वॉशरूम गया और वहां बंद हो गया. शायद उससे दरवाजा वापस नहीं खुला.

Also Read: PHOTOS: BPSC 69वीं पीटी परीक्षा में अभ्यर्थी एक-दूसरे से मिलकर हल कर रहे थे सवाल, लाइव स्ट्रीमिंग में गए पकड़े

क्या बोले एयरपोर्ट थाना प्रभारी

एयरपोर्ट थाना प्रभारी विनोद पीटर ने इस मामले में कहा कि छेड़खानी के आरोप में पकड़ा गया शख्स पेसे से मेकैनिकल इंजीनियर है. यह मानसिक रूप से बीमार है और इसका पटना के ही एक डॉक्टर के पास इलाज चल रहा है. इलाज के बीच ही वो अपने बड़े भाई के पास अहमदाबाद भाग गया था. जहां से वो अपने बड़े भाई की फैमिली के साथ पटना आया है. इसी दौरान फ्लाइट में कमर रियाजद्वारा एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी की शिकायत मिली. मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में इंडिगो की तरफ से कोइ भी लिखित शिकायत अभी तक नहीं मिली है.

Also Read: बिहार पुलिस में दरोगा के 1275 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें