पटना. ट्रेनों में सफर के दौरान यात्रियों को कंबल, तकिया व चादर को लेकर परेशानी नहीं होगी. अब वे ट्रेन में ही कंबल, चादर व तकिया खरीद सकेंगे. रेलवे की ओर से सभी ट्रेनों में यह सुविधा शीघ्र शुरू की जायेगी. इससे एसी कोच में सफर करनेवाले को यात्रियों को फायदा होगा.
गौरतलब है कि कोरोना को लेकर अभी रेलवे ने एसी कोच में कंबल, चादर व तकिया देना बंद कर रखा है. ऐसे रेलवे की ओर से प्रमुख स्टेशनों पर ही पैसे लेकर कंबल व चादर दी जाती है. इस्तेमाल के बाद यात्री इसे अपने साथ ले जा सकते हैं.
ट्रेन में यात्रियों को 50 रुपये में दो चादर के साथ मास्क व सैनिटाइजर मिलेगा. 100 रुपये में दो चादर के साथ मास्क व सैनिटाइजर के अलावा कंबल दिया जायेगा. 200 रुपये में दो चादर के साथ मास्क, सैनिटाइजर के अलावा कंबल व तकिया मिलेगा.
यात्री इस्तेमाल करने के बाद उसे अपने साथ ले जा सकते हैं. जानकारों के अनुसार उपलब्ध करायी जानेवाली सामग्री यूज व थ्रो वाली होती है. रेलवे की ओर से सभी प्रमुख स्टेशनों पर इस तरह की सुविधा पहले से उपलब्ध है.
पूमरे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने कहा कि ट्रेन में ही यात्रियों को कंबल, चादर व तकिया मिल सके, इस पर फैसला लिया जा रहा है. जल्दी ही ट्रेनों में यह सुविधा मिलने लगेगी, जहां यात्री कीमत चुका कर खरीद सकते हैं. प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर पहले से यह सुविधा उपलब्ध है.
Posted by Ashish Jha