17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल से चलेगी पाटलिपुत्र-बरौनी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को राहत

यात्रियों की सुविधा के लिए सात अगस्त से पाटलिपुत्र-बरौनी व पाटलिपुत्र-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलेगी. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों को कावेड-19 के गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य है.

पटना. यात्रियों की सुविधा के लिए सात अगस्त से पाटलिपुत्र-बरौनी व पाटलिपुत्र-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलेगी. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों को कावेड-19 के गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य है.

03296 पाटलिपुत्र-बरौनी मेमू पैसेंजर स्पेशल प्रतिदिन पाटलिपुत्र से 17:45 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 21:15 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी. 03295 बरौनी-पाटलिपुत्र मेमू पैसेंजर प्रतिदिन बरौनी जंक्शन से 06:15 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 10:15 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी.

03291 पाटलिपुत्र-पटना मेमू पैसेंजर प्रतिदिन पाटलिपुत्र से 11:50 बजे खुलकर 12:50 बजे पटना पहुंचेगी. 03292 पटना-पाटलिपुत्र मेमू पैसेंजर प्रतिदिन पटना से 15:45 बजे खुलकर 16:25 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी.

एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को ले अनिश्चितकालीन धरना शुरू

हायाघाट. हायाघाट स्टेशन पर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने गुरुवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रखंड सचिव विश्वनाथ पासवान के नेतृत्व में शुरू किया. मांगों में दरभंगा-समस्तीपुर रेल खंड पर डेमू ट्रेन चलाने, हायाघाट स्टेशन पर सभी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव देने आदि शामिल थी.

मौके पर प्रखंड प्रभारी जंगी यादव ने कहा कि रेल प्रशासन यहां की जनता के साथ विश्वासघात कर रही है. कई बार ट्रेन चलाने का वादा किया, लेकिन आज तक शुरू नहीं हुआ. शुक्रवार से अनशन शुरु किया जाएगा. मौके पर संतोष यादव, मो. शोएब, राम विलास मंडल, फूलो देवी, तहसीन आलम आदि उपस्थित थे.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें