पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में स्नातक रेगुलर और वोकेशनल कोर्स के परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी गई है. इसके साथ ही कुलपति प्रो. आर.के. सिंह के निर्देश के बाद परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेश मंडल द्वारा परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है. विश्वविद्यालय में 20 अप्रैल से परीक्षा शुरू हो जाएगी. सभी परीक्षाओं के कार्यक्रम की सूची पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जारी कर दिया गया हैं.
वहीं, स्नातक पार्ट वन रेगुलर कोर्स की परीक्षा 20 अप्रैल से दो पालियों में आयोजित की जाएगी. इसमें ऑनर्स विषयों की परीक्षा 27 अप्रैल तक होगी जबकि सब्सिडियरी विषय की परीक्षा 2 मई से 17 मई तक आयोजित होगी. स्नातक पार्ट टू रेगुलर कोर्स की परीक्षा 9 मई से दो पालियों में आयोजित होगी. इसमें ऑनर्स विषय की परीक्षा 13 मई तक होगी. सब्सिडियरी विषय की परीक्षा 16 मई से 24 मई तक आयोजित होगी. स्नातक पार्ट थ्री रेगुलर कोर्स की परीक्षा 24 अप्रैल से 6 मई तक दो पालियों में आयोजित होगी.
वोकेशनल कोर्स पार्ट वन की परीक्षा 20 अप्रैल से 15 मई तक चलेगी. वोकेशनल कोर्स पार्ट टू की परीक्षा 9 मई से 23 मई तक संचालित होगी. इसके अलावा वोकेशनल कोर्स पार्ट थ्री की परीक्षा 24 अप्रैल से 6 मई तक संचालित होगी.
वहीं, परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सभी परीक्षाओं को लेकर परीक्षा फॉर्म भरे जा रहे हैं. निर्धारित समय से पहले वेबसाइट पर प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए जाएंगे.