पटना : चीन में कहर बरपाने वाले कोरोना वायरस का असर भारत में चिकन के कारोबार पर दिख रहा है. देश में चिकन और अंडे के कारोबार में कमी आयी है और अब इसका असर बिहार की राजधानी पटना में भी देखने को मिल लगा है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच पटना सहित आसपास के इलाके में चिकेन की बिक्री में 70 फीसदी से ज्यादा गिरावट आयी है.
कोरोना के कारण पिछले एक माह में चिकेन के दाम 60 फीसदी से अधिक गिर गये हैं. इसके कारण चिकेन कारोबार से जुड़े कारोबारियों पर संकट छाया हुआ है. कई दुकानदारों ने बोहनी तक आफत है. वही कई चिकेन कारोबारी दूसरे कारोबार शुरू करने पर विचार कर रहे हैं. बता दें कि 60 हजार से अधिक किसान पॉल्ट्री फार्म से जुड़े हुए है. इनमें से अकेले पटना जिले के तीन हजार किसान है, जो इस कारोबार से जुड़े हैं.
गौरतलब है कि दुकानदारों की मानें तो सोशल मीडिया पर इस तरह के अफवाह चल रहे हैं कि चिकेन से कोरोना वायरस फैल सकता है. इससे बाजार में चिकेन के दाम और बिक्री दोनों में गिरावट आयी है.एक अनुमान के अनुसार पटना शहर के आसपास दो हजार से अधिक चिकेन की दुकानें हैं. दुकानदारों की मानें सामान्य दिनों में लगभग एक दुकानदार 50-40 किलो से अधिक चिकेन एक दिन में बेच लेता हैं जबकि वीकेंड में यह आंकड़ा दोगुना हो जाता है. आज की तारीख में चिकेन 60 से 70 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, लेकिन खरीदार पूरी तरह गया है. जबकि एक माह पहले तक इसकी कीमत 120- 130 रुपये प्रति किलो था.