राजधानी पटना के गांधी मैदान थाने के सालिमपुर अहरा रोड नंबर दो में स्थित एक मकान में रहने वाली लड़कियों के दो ग्रुप में जमकर मारपीट हुई. घटना के बाद काफी संख्या में मुहल्लेवासी जुट गये. इसके बाद लोगों ने डायल 112 को सूचना दे दी. पुलिस पहुंची और चार लड़की व दो लड़कों को अपने साथ गांधी मैदान थाना ले आयी. दो लड़कियां कटिहार व दो पटना की हैं. जबकि लड़के पटना से बाहर के हैं.
पुलिस ने जब मारपीट के कारणों की जांच की तो यह बात पता चला कि चारों लड़कियां एक साथ में जक्कनपुर इलाके में रहती थी. दो लड़कियां जक्कनपुर स्थित घर को छोड़ कर सालिमपुर अहरा में रहने वाले अपने दोस्तों के पास आकर रहने लगी. लेकिन वे लोग दूसरी लड़कियों का भी कुछ सामान अपने साथ ले आयी थी. इसे लेकर ही जक्कनपुर से दोनों लड़कियां पहुंची और जमकर मारपीट हुई. पूरे मुहल्ले में लोगों की भीड़ जुट गयी.
घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस पहुंची और पहले तीन लड़कियों व दो लड़कों को अपने साथ ले आयी. लेकिन घर को सर्च नहीं किया. इस दौरान एक लड़की दूसरे कमरे में जाकर छिप गयी. स्थानीय लोगों को जानकारी मिली कि एक लड़की अभी भी कमरे में हैं. इसके बाद लोग जब उसे बाहर निकलने के लिए दरवाजा खटखटाया तो वह चाकू लेकर बाहर निकली. उसने कहा कि वह सुसाइड कर लेगी.
इस पर लोग हड़क गये और फिर से डायल 112 को फोन किया. इसके बाद पुलिस फिर पहुंची और उसे भी थाना ले आयी. गांधी मैदान थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि किसी प्रकार का केस दर्ज नहीं किया गया है. इनमें से दो अपने घर से भाग कर पटना आ गयी थी और छोटा-मोटा काम कर पढ़ाई करती हैं. इनके परिजनों को बुला कर सौंप दिया जायेगा.