पटना नगर निगम के दैनिक कर्मियों की हाजिरी बनाने और उनके वेतन भुगतान के लिए अगले महीने पटना नगर निगम हयुमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम (एचआरएमए) के नाम से एक नया सिस्टम लाने वाला है. इस व्यवस्था के बारे में नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि यह पूरी तरह से पारदर्शी सिस्टम होगा जिसमें बायोमीटरिक से ऑनलाइन हाजिरी बनने के साथ ही सिस्टम से जुड़े सर्वर में वह डेटा चला जायेगा जिसे न केवल उस मजदूर से काम करवाने वाली आउटसोर्स एजेंसी बल्कि नगर निगम के अधिकारी, मजदूर स्वयं यहां तक की पटना का कोई भी शहरी उसे देख सकेगा .
खाता भी होगा जुड़ा
निगम के लिए काम करने वाले मजदूर का वेतन भी अपने आप उस दिन की हाजिरी के अनुरूप उसके खाते में चला जायेगा जिसे आउटसोर्स एजेंसी और नगर निगम के अधिकारी के साथ वह स्वयं भी या कोई भी व्यक्ति देख सकता है, उसमें न केवल मजदूर की हाजिरी दर्ज होगी बल्कि उसका कार्यस्थल, कार्य समय (दिन या रात), छुट्टी, इएल और सीएल सभी जानकारी एक बटन के क्लिक पर लोगों को मिल जायेगा.
आंकड़ों की बैकडेटिंग नहीं होगी संभव
यह सिस्टम न केवल पूरी तरह पारदर्शी होगा बल्कि उसमें दर्ज हाजिरी या अन्य आंकड़ों की बैकडेटिंग या उसमें किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकेगी. इस प्रकार नये सिस्टम के लागू हो जाने से फर्जी हाजिरी बना कर बिल भुगतान पर पूरी तरह रोक लग जायेगी. साथ ही मजदूरों के नाम पर बोगस वेतन भुगतान दिखाना भी संभव नहीं होगा.