18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के न्यू मार्केट में फ्लाईओवर के नीचे ग्रीन बेल्ट बनाने की तैयारी, विरोध में दुकानदारों ने बंद की दुकानें

पटना जंक्शन गोलंबर से आर ब्लॉक गोलंबर तक फलाइओवर के बीच के एरिया को हरति पट्टी बनाने की तैयारी हो रही है. एबीडी एरिया होने से पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से नगर निगम व पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन विभाग के साथ मिल कर सुंदर बनाने की योजना है.

पटना जंक्शन के समीप न्यू मार्केट में फ्लाइओवर के नीचे पार्किंग स्थल में बाउंड्री बनाये जाने का स्थानीय दुकानदारों ने विरोध किया. इसे लेकर जमकर हंगामा किया. विरोध के कारण अधिकांश दुकानें बंद रहीं. दुकानदारों के हंगामे के कारण अफरा-तफरी की स्थिति रही. जीपीओ से लेकर पटना जंक्शन तक जाम की स्थिति बनी रही. फ्लाइओवर के नीचे की खाली जमीन पर बाउंड्री बनायी जा रही है. इसका दुकानदार विरोध कर रहे हैं.

फुटपाथ दुकानदारों को दिक्कत होगी

दुकानदारों ने कहा कि मस्जिद रोड स्थित न्यू मार्केट के फुटपाथ दुकानदार को हटाया जा रहा है. सड़क के बीच जिस जगह पर फुटपाथ दुकानदार अपनी दुकान लगाते हैं, उसे हटाकर बाउंड्री की जा रही है. इससे फुटपाथ दुकानदारों को दिक्कत होगी. मस्जिद के बगल से स्टेशन जाने वाले लोगों व वाहन के लिए भी रास्ता बंद हो जायेगा. लोगों को परेशानी होगी.

हरित पट्टी बनाने की हो रही तैयारी

पटना जंक्शन गोलंबर से आर ब्लॉक गोलंबर तक फलाइओवर के बीच के एरिया को हरति पट्टी बनाने की तैयारी हो रही है. एबीडी एरिया होने से पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से नगर निगम व पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन विभाग के साथ मिल कर सुंदर बनाने की योजना है. इस पर होनेवाला खर्च पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से होगा. फ्लाइओवर के नीचे खाली जगह में बाउंड्री बना कर उसमें मिट्टी भर कर पौधे लगाये जायेंगे.

Also Read: पटना का कलेक्ट्रेट भवन अगले साल मार्च तक बनकर हो जाएगा तैयार, 39 विभाग होंगे संचालित, जानिए और क्या होगा खास
खाली जमीन पर रहता है अतिक्रमण

पटना नगर निगम की अपर नगर आयुक्त शीला इरानी ने बताया कि फ्लाइओवर के नीचे खाली जमीन को वाहन पार्किंग के लिए रखा गया था. लेकिन खाली जगह में दुकानदारों का अतिक्रमण रहता है. ठेला लगा कर न्यू मार्केट में जाम की स्थिति बनाये रखते हैं. इस इलाके को सुंदर बनाने के लिए खाली जगहों में पौधे लगाये जायेंगे. वाहनों की पार्किंग के लिए मल्टी लेवल पार्किंग के अलावा बकरी बाजार में ट्रांसपोर्ट हब बन रहा है. इन जगहों पर लोग वाहन पार्किंग कर मार्केटिंग करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें