Patna Road Accident: मोकामा थाना अंतर्गत फोरलेन पर मिट्टी की ढेर से टकराकर बेगूसराय के डंडारी बीडीओ की कार समेत पांच वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. यह हादसा शनिवार की रात करीब नौ बजे हुआ. क्षतिग्रस्त अन्य वाहनों में एक पिकअप और तीन बाइक भी शामिल है.
इस हादसे में बीडीओ प्रशांत कुमार, पत्नी नेहा कुमारी, उसके दो बच्चे, पिकअप का चालक, बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए. फोरलेन का डिवाइडर भरने के लिए शनिवार की शाम मिट्टी का ढेर गिराया गया था.
चाय दुकानदार ने कार का शीशा तोड़ बीडीओ को निकाला बाहर
लखीसराय के बड़हिया निवासी बीडीओ अपनी बीबी और बच्चों के साथ पटना से बेगूसराय जा रहे थे. इस बीच मोकामा जीरो माइल ओवरब्रिज के पास बीच सड़क पर मिट्टी के ढेर से टकरा कर कार अनियंत्रित हो गई. वहीं सड़क किनारे बैरिकेडिंग से टकरा कर कार पलट गई. मौके पर मौजूद चाय दुकानदार ने कार का शीशा तोड़ कर बीडीओ और उनके परिवार को बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें: नवादा में तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने खड़ी ट्रक में मारी जोरदार टक्कर, मौके पर हीं युवक की मौत
पांच वाहनों के क्षतिग्रस्त होने के बाद लगाया गया बैरीकेडिंग
इस बीच स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि इससे पहले एक-एक कर तीन बाइक सवार मिट्टी के ढेर से टकराकर घायल हो गए. पटना से बेगूसराय जा रही पिकअप भी पलट गई. पांच वाहनों के क्षतिग्रस्त होने के बाद पुलिस ने एक लेन को बैरिकेडिंग कर जाम कर दिया. वहीं दूसरे लेन से होकर वाहनों का आवागमन शुरू कराया.
आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, वीडियो के माध्यम से जानें अपडेट